हिंयुवा के पूर्व जिला अध्यक्ष सुजीत सिंह ने दिया ज्ञापन, अवैध रूप से निकाले गए रुपए की जांच की रखी मांग
● *हिंयुवा के पूर्व जिलाध्यक्ष सुजीत सिंह ने दिया ज्ञापन*
● *अवैध रूप से निकाले गए रुपए के जांच की रखी मांग*
*मऊ:* हिंदू युवा वाहिनी के पूर्व जिलाध्यक्ष एवं भारतीय जनता पार्टी के नेता सुजीत कुमार सिंह ने आज जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट के माध्यम से सौपा।
ज्ञापन में मऊ जनपद के विभिन्न विकास खंडों में अवैध रूप से निकाले गए रुपए की उच्च स्तरीय जांच की मांग की गई है। उन्होंने जिलाधिकारी महोदय को दिए गए ज्ञापन में कहा है कि वित्तीय वर्ष 2021-22 में बिना टेंडर के नियमों को ताक पर रखकर विभिन्न विकास खंडों में गलत तरीके से रुपए निकाल लिए गए।
उन्होंने आरोप लगाया कि जिला पंचायत राज अधिकारी ने अपने पद का दुरुपयोग करते हुए सरकारी धन का व्यापक पैमाने पर दुरुपयोग किया है। पंचायत राज अधिकारी घनश्याम सागर के संरक्षण में भ्रष्टाचार तेजी से फल-फूल रहा है। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार में लिप्त अधिकारी उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी की सरकार की छवि धूमिल कर रहे हैं उन्होंने इस पूरे प्रकरण के उच्च स्तरीय जांच की मांग करते हुए कहा है कि अगर दोषी लोगों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही नहीं होती है तो भ्रष्टाचार के विरुद्ध इस मुद्दे पर आर पार की लड़ाई होगी।
Comments
Post a Comment