रोवर्स रेंजर्स टीम को हरी झंडी दिखाकर एक दिवसीय भ्रमण पर किया गया रवाना

**रोवर्स रेंजर्स टीम को हरी झंडी दिखाकर एक दिवसीय भ्रमण पर हरी झंडी दिखाकर किया गया रवाना।**

****************************
मऊ/ उत्तर प्रदेश भारत स्काउट गाइड जनपद मऊ में आज रोवर्स रेंजर्स का एक दल एक दिवसीय भ्रमण कार्यक्रम पर मऊ जंक्शन से सारनाथ वाराणसी के लिए हुआ था रवाना। 
प्रादेशिक उपाध्यक्ष एव जिला कमिश्नर स्कॉट देव भास्कर तिवारी ने हरी झंडी दिखाकर रोवर्स रेंजर्स टीम को किया रवाना, रोवर्स रेंजर्स में काफी उत्साह था।
इस अवसर पर ऋषिकेश पाण्डेय संयुक्त सचिव, राकेश कुमार पूर्व डीओसी स्काउट एवं मुख्य टिकट निरीक्षक मऊ, अखिलेश कुमार चौहान डीटीसी स्काउट, राजेश कुमार यादव डीओसी स्काउट, स्काउट रेंजर लीडर सोनी सिंह,
अंतिमा, संगीता गुप्ता, प्रतिमा, गुड़िया, स्काउट लड़के लड़कियां सहित दल के 39 सदस्य उपस्थित थे।

Comments

Popular posts from this blog

1971 में भारत-पाकिस्तान युद्ध में शहीद कृष्ण चंद्र शाही को बांग्लादेश सरकार ने भेजा सम्मान पत्र वह शहीद स्मृति चिन्ह

समर्पण फाउंडेशन प्रेसिडेंट अभिषेक पाण्डेय द्वारा 60 दिव्यांगजनो को कंबल वितरित किया गया

विभिन्न देशों में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले प्रतिनिधि मंडलों में से मऊ से राजीव राय थे, लौट कर आने पर प्रधानमंत्री जी से मिले और साझा किया ----