रोवर्स रेंजर्स टीम को हरी झंडी दिखाकर एक दिवसीय भ्रमण पर किया गया रवाना
**रोवर्स रेंजर्स टीम को हरी झंडी दिखाकर एक दिवसीय भ्रमण पर हरी झंडी दिखाकर किया गया रवाना।**
****************************
मऊ/ उत्तर प्रदेश भारत स्काउट गाइड जनपद मऊ में आज रोवर्स रेंजर्स का एक दल एक दिवसीय भ्रमण कार्यक्रम पर मऊ जंक्शन से सारनाथ वाराणसी के लिए हुआ था रवाना।
प्रादेशिक उपाध्यक्ष एव जिला कमिश्नर स्कॉट देव भास्कर तिवारी ने हरी झंडी दिखाकर रोवर्स रेंजर्स टीम को किया रवाना, रोवर्स रेंजर्स में काफी उत्साह था।
इस अवसर पर ऋषिकेश पाण्डेय संयुक्त सचिव, राकेश कुमार पूर्व डीओसी स्काउट एवं मुख्य टिकट निरीक्षक मऊ, अखिलेश कुमार चौहान डीटीसी स्काउट, राजेश कुमार यादव डीओसी स्काउट, स्काउट रेंजर लीडर सोनी सिंह,
Comments
Post a Comment