डंपर से दबकर महिला की मौत, परिजनों ने किया चक्का जाम

*परिजनों ने किया चक्का जाम, पुलिस ने बल प्रयोग कर भीड़ को खदेड़ा।
थाना दक्षिण टोला अन्तर्गत बलिया - लखनऊ मार्ग पर मऊ शहर के बीचों बीच व्यस्त चौराहा मिर्जाहादी पुरा में आज सुबह लग भग 9 बजे एक नकाब पोश महिला किसी कार्य वश कहीं जा रही थीं उसी समय फोर लेन में कार्य कर रहे डंफर के चपेट में आ गयी और घटना स्थल पर दर्दनाक मौत हो गयी घटना की सुचना पाते ही स्थानीय लोगों भीड़ इकठ्ठा हो गयी और गाड़ी समेत ड्राईवर को पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया बताया जाता है की मिर्जाहादी पुरा निवासी नज़राना (40) वर्ष नाम की महिला दृष्टिहीन ( अंधी )थी और भीख मांग कर अपना गुज़र बशर करती थी इनकी मौत से परिवारजनों का रो रो कर बुरा हाल है सुचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने सड़क जाम किये हुए लोगों पर हल्का बल प्रयोग कर लाश को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है इस मौके पर ही सी ओ सिटी , थानाध्यक्ष कोतवाली , थानाध्यक्ष दक्षिण टोला आदि लोग मौजूद रहे।

Comments

Popular posts from this blog

1971 में भारत-पाकिस्तान युद्ध में शहीद कृष्ण चंद्र शाही को बांग्लादेश सरकार ने भेजा सम्मान पत्र वह शहीद स्मृति चिन्ह

फैक्ट्री में घुसकर दिनदहाड़े हत्या और लूट की नीयत से किया गया हमला

डाक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्मदिवस रामस्वरूप भारती इंटर कॉलेज शिवजी मठ भीटी के प्रांगण में शिक्षक दिवस के रूप में धूमधाम से मनाया गया।