रिटायर्ड पुलिस कर्मियों को दी गई भावभीनी विदाई
● *रिटायर्ड पुलिस कर्मियों को दी गई भावभीनी विदाई*
● *पुलिस अधीक्षक ने भेंट की 'भगवद गीता', की उज्ज्वल भविष्य की कामना*
*मऊ:* जनपद के पुलिस लाईन सभागार में मंगलवार को अपनी अधिवर्षता आयु को पूर्ण कर सेवानिवृत होने वाले पुलिस अधिकारी व कर्मचारीगणों के विदाई समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें पुलिस अधीक्षक मऊ श्री सुशील घुले, प्रधान लिपिक श्री राजहंस सिंह व काफी संख्या में पुलिस कर्मचारीगण एवं निम्नलिखित समस्त सेवानिवृत अधीकारी, कर्मचारीगण व उनके परिवारजन उपस्थित रहे-
*1* . उ0नि0ना0पु0 श्री देवी प्रसाद दुबे
*2* . उ0नि0स0पु0 श्री इन्द्रजीत यादव
*3* . उ0नि0 रेडियो श्री परमहंस पाठक
पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा उक्त समस्त सेवानिवृत्त अधीकारी, कर्मचारीगणों को प्रशस्ति पत्र, श्रीमद भागवद गीता व साल प्रदान कर उन्हें भावभीनी विदाई दी तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
Comments
Post a Comment