सायर माता की अलौकिक अद्भुत मंदिर गाजीपुर में

#सायर_माता_मंदिर_गाजीपुर

दिलदारनगर रेलवे स्टेशन के मध्य अप दो लाइनों के बीच स्थित सायर माता के चौरा पर दर्शन-पूजन करने के लिए जनपद ही नहीं वरन दूर-दराज व अन्य जनपदों से भी श्रद्धालुओं के आने का क्रम जारी है। मंदिर की अलौकिक शक्तियां काफी प्रचलित हैं। माता की महिमा सदाफलदायी है। इसलिए प्रति वर्ष वासंतिक व शारदीय दोनों नवरात्रों में माता के भक्त यहां हाजरी लगाने के लिए अवश्य पहुंचते हैं। दो रेल लाइनों के बीच में स्थित शायर माता के चौरा की किवदंतियां भी काफी प्रचलित हैं। जब अंग्रेजी शासन काल में प्लेट फार्म संख्या चार अप लुप लाइन को बिछाने के दौरान अंग्रेज रेल इन्जीनिर जिसे उस समय प्लेटियर साहब के नाम से जाना जाता था, वह अपने मातहतों को रेलवे स्टेशन के पास झाड़-जंगल की सफाई के लिए कहा। रेल लाइन बिछाने के लिये की जा रही जंगलों की कटाई के दौरान एक विशालकाय नीम के पेड़ के नीचे एक छोटी सी मिट्टी की पिंडी दिखाई दी। इस बात की जानकारी मजदूरों ने अपने अधिकारी को दी। मजदूरों की बात अनसुनी करते हुए पेड़ को काटने का आदेश दिया। जब मजदूरों ने पेड़ काटने के लिए कुल्हाड़ी चलाई, तो उस तने से खून जैसा लाल द्रव्य निकलने लगा। यह देख मजदूर वहां से भाग खड़े हुए और जिन पांच मजदूरों ने पेड़ काटने का प्रयास किया था, उनकी बिना किसी कारण के ही मौत हो गयी। फिर भी अधिकारी इसे अंधविश्वास मानकर खुद नीम का पेड़ काटने का प्रयास किया। तब देवी के प्रकोप से उसका पांच वर्षीय पुत्र उसी रात मर गया। इसके बाद दूसरे दिन मां ने उस अंग्रेज अधिकारी को नीम पर अपना वास होने का स्वप्न दिखाते हुए उसे ऐसा करने से मना किया। उसने यह सारी बात अपनी पत्नी को बतायी, लेकिन पेड़ को काटने की जिद पर अड़ा रहा। तब पत्नी ने काफी समझाया। इसके बाद अधिकारी मान गया और वहां से लाइन को टेढ़ा बिछाने का फैसला लिया। अंग्रेज इंजीनिर के पुत्र का पीडब्लूआई बंगला परिसर में मौजूद कब्र, शायर माता की शक्ति का प्रमाण आज भी मौजूद है। मंदिर के महंत लालजी पाण्डये ने बताया कि माता के चमत्कार के जानने के बाद ग्रामीणों का हुजूम दर्शन के लिए पहुंचने लगा। इसके बाद से धीरे-धीरे माता की महिमा का प्रचार-प्रसार दूर-दूर तक होता गया और अब जनपद के लोग ही नहीं, वरन पूर्वांचल सहित बिहार, बंगाल, झारखंड प्रांत से भी श्रद्धालु यहां आकर श्रद्धापूर्वक माता के चौरा का पूजन-पाठ करते हैं। वर्षों से इस मंदिर की देखभाल पूर्व प्रधान प्रेमसिंह यादव के वंशज करते आ रहे हैं। 
जय माता की।
पत्रकार महेशानंन्द श्रीवास्तव गाजीपुर

Comments

Popular posts from this blog

1971 में भारत-पाकिस्तान युद्ध में शहीद कृष्ण चंद्र शाही को बांग्लादेश सरकार ने भेजा सम्मान पत्र वह शहीद स्मृति चिन्ह

फैक्ट्री में घुसकर दिनदहाड़े हत्या और लूट की नीयत से किया गया हमला

डाक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्मदिवस रामस्वरूप भारती इंटर कॉलेज शिवजी मठ भीटी के प्रांगण में शिक्षक दिवस के रूप में धूमधाम से मनाया गया।