थाना काकोरी अंतर्गत रात्रि कर्फ्यू का खनन माफिया कर रहा है खुलेआम उल्लंघन
ब्रेकिंग न्यूज़ लखनऊ
थाना काकोरी के अंतर्गत रात्रि कर्फ्यू का खनन माफिया कर रहे हैं खुलेआम उल्लंघन रात्रि 12:00 बजे से सुबह 5:00 बजे तक बड़ी तादाद में होता है मिट्टी चोरी खनन
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार के सख्त दिशा निर्देश के बावजूद भी थाना काकोरी एवं थाना पारा के अंतर्गत रात्रि कर्फ्यू का नहीं किया जा रहा है पालन रात्रि 12:00 बजे के बाद सुबह 5:00 बजे तक बड़ी तादाद में खनन माफियाओं का रहता है बोलबाला खुलेआम सड़कों पर कर्फ्यू का उल्लंघन करते हुए मिट्टी से भरे डंफ़र थाना चौकियों के सामने से सड़कों पर दौड़ते हैं रात्रि कर्फ्यू में
थाना काकोरी से होता है बड़ी तादाद में खनन बेइंतेहा थाना पारा के हंस खेड़ा चौकी के निकट नरपत खेड़ा के आसपास बड़ी तादाद में 2 दिन से बराबर चोरी की मिट्टी डाली जा रही है
सूत्रों की मुताबिक खनन माफियाओं का बोलबाला पुलिस की मिलीभगत में रात्रि लॉकडाउन का उल्लंघन करते हुए खनन माफियाओं के डंफ़र सड़कों पर दौड़ते हैं
पारा क्षेत्र के कई इलाकों में रात्रि का उल्लंघन करते हुए खाली पड़े प्लाटों में खनन माफिया सरकार की ग्राम समाज की जमीनों सरकारी की भूमि खोद कर खाली प्लाट मिट्टी डालकर प्लाट भरने का काम कर रहे हैं
जहां एक तरफ 10:00 बजे से सुबह 6:00 बजे तक रात्रि कर्फ्यू हर जनमानस पालन करता है वहीं रात्रि होने के बाद खनन माफियाओं का होता है रात का राज पूरी रात रहता है बोलबाला पूरा पूरा फायदा खनन माफिया उठाते हैं बड़ी तादाद में ग्राम समाजों की जमीनों पर जेसीबी चलाकर बड़ी तादाद में गड्ढा में तब्दील कर दिया जाता है उस मिट्टी को प्राइवेट प्लाटों में डालने का काम करते हैं इस वक्त रात्रि कर्फ्यू का पूरा फायदा खनन माफिया उठा रहे हैं और बड़ी तादाद में अपनी जेब भर रहे हैं
जहां एक तरफ पुलिस प्रशासन के आला अधिकारी सक्षम अधिकारी गण सड़कों पर उतर कर रात्रि कर्फ्यू का सख्ती से पालन करवाते हैं वहीं दूसरी तरफ थाना काकोरी एवं थाना पारा के अंतर्गत रात्रि के कर्फ्यू के वक्त पालन नहीं होता खनन माफियाओं को दी जाती है पूरी छूट बड़ी तादात में दौड़ते हैं सड़कों पर सरकारी मिट्टी चोरी से भरे डंफ़र
खनन विभाग खनन माफियाओं को रोकने में नाकाम है खनन माफिया फर्जी रॉयल्टी का हवाला देते हुए रात के अंधेरे में सुबह 5:00 बजे से 6:00 बजे तक सड़कों पर दौड़ते हैं डंफ़र खनन माफियाओं के ऊपर खनन विभाग एवं सदर तहसील अधिकारीगण एवं क्षेत्र में ड्यूटी कर रहे पुलिस अधिकारी गण रहते हैं मेहरबान नहीं करते इन लोगों के ऊपर कोई कार्रवाई जिसके चलते सरकार को खनन माफिया सरकारी मिट्टी खोदकर लगा रहे हैं बड़ी चपत
खनन विभाग संबंधित प्रशासनिक अधिकारी गणों एवं संबंधित क्षेत्रीय पुलिस खनन माफियाओं को रोकने में नाकाम
थाना पारा के हंस खेड़ा चौकी के क्षेत्र में आवास विकास कॉलोनी के सामने बड़ी तादाद में खाली
प्लाटों में डाली जा रही है मिट्टी
*लक्ष्मी गौतम की रिपोर्ट*
Comments
Post a Comment