विश्व प्रवासी एवं सांस्कृतिक संघ के राष्ट्रीय महामंत्री ने गोपाल गौशाला में किया गौ माता का पूजा

**विश्व प्रवासी सामाजिक एवं सांस्कृतिक संघ के राष्ट्रीय महामंत्री ने गोपाल गौशाला में किया गौ माता का पूजन।**

मऊ/ विश्व प्रवासी सामाजिक एवं सांस्कृतिक संघ के राष्ट्रीय महामंत्री श्री सुनील द्रिवेदी ने मऊ दसई पोखरा में गौ पूजन किया। तत्पश्चात उनके सानिध्य में विश्व प्रवासी सामाजिक एवं सांस्कृतिक संघ मऊ की एक बैठक हुए जिसमे उन्होंने गाय और विश्व प्रवासी संघ के विकाश एवं विस्तार पर उपयोगी सुझाव एवं निर्देश दिए। 
बैठक का संचालन काशी प्रांत महामंत्री बृज किशोर पांडे जी ने तीन विंदुओ पर प्रकाश डालते हुए सितंबर माह में क्रियान्यवयन होने की बात कही। 
अंत में जिला प्रमुख श्री राजेश कुमार सिंह ने सभी का आभार प्रकट करते हुए सभा के समापन की घोषणा की। 
बैठक में मुख्य रूप से जिला प्रमुख श्रीमती नेहा जी, युवा प्रमुख धर्मेंद्र जी, दुर्गावती जी, डॉक्टर मधु जी संतोष जी, जितेंद्र जी आदि ने भाग लिया तथा विचार परिवार की पार्टी भारतीय जनता पार्टी की जिला महामंत्री श्रीमती नूपुर अग्रवाल जी ने बढ़ चढ़कर गौ पूजन एवं बैठक में सहभागिता की।

Comments

Popular posts from this blog

1971 में भारत-पाकिस्तान युद्ध में शहीद कृष्ण चंद्र शाही को बांग्लादेश सरकार ने भेजा सम्मान पत्र वह शहीद स्मृति चिन्ह

समर्पण फाउंडेशन प्रेसिडेंट अभिषेक पाण्डेय द्वारा 60 दिव्यांगजनो को कंबल वितरित किया गया

विभिन्न देशों में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले प्रतिनिधि मंडलों में से मऊ से राजीव राय थे, लौट कर आने पर प्रधानमंत्री जी से मिले और साझा किया ----