विश्व प्रवासी एवं सांस्कृतिक संघ के राष्ट्रीय महामंत्री ने गोपाल गौशाला में किया गौ माता का पूजा
**विश्व प्रवासी सामाजिक एवं सांस्कृतिक संघ के राष्ट्रीय महामंत्री ने गोपाल गौशाला में किया गौ माता का पूजन।**
मऊ/ विश्व प्रवासी सामाजिक एवं सांस्कृतिक संघ के राष्ट्रीय महामंत्री श्री सुनील द्रिवेदी ने मऊ दसई पोखरा में गौ पूजन किया। तत्पश्चात उनके सानिध्य में विश्व प्रवासी सामाजिक एवं सांस्कृतिक संघ मऊ की एक बैठक हुए जिसमे उन्होंने गाय और विश्व प्रवासी संघ के विकाश एवं विस्तार पर उपयोगी सुझाव एवं निर्देश दिए।
बैठक का संचालन काशी प्रांत महामंत्री बृज किशोर पांडे जी ने तीन विंदुओ पर प्रकाश डालते हुए सितंबर माह में क्रियान्यवयन होने की बात कही।
अंत में जिला प्रमुख श्री राजेश कुमार सिंह ने सभी का आभार प्रकट करते हुए सभा के समापन की घोषणा की।
Comments
Post a Comment