सरकार द्वारा गाइड लाइन एवं कोविड-19 को ध्यान रखते हुए रामलीला का आयोजन पूजा पद्धति के माध्यम से होगा
पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी सूक्ष्म रूप से एवं सरकार द्वारा गाइडलाइन एवं कोविड-19 को ध्यान में रखते हुएरामलीला का आयोजन पूजा पद्धति के माध्यम से होगा। पं, कृष्ण बिहारी त्रिवेदी ब्यूरो चीफ मऊ क्रांति न्यूज़ ग़ाज़ीपुर। अति प्राचीन रामलीला कमेटी हरि शंकरी गाजीपुर के मंत्री ओमप्रकाश तिवारी बच्चा ने स्थानीय लंका मैदान के मैरिज हाल में प्रेस वार्ता के माध्यम से बतायाकि कमेटी द्वारा 100 वर्षों से परंपराओं को जीवित रखने हेतु पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी पूजा पद्धति के माध्यम से आगामी 2 अक्टूबर को नगर के हरि संकरी श्री राम चबूतरा पर 2 अक्टूबर कोधनुष मुकुट का पूजा 15 अक्टूबर को रावण वध विजयदशमी व 18 अक्टूबर को मां गंगा पूजा एवं 23 अक्टूबर को राम राज्याभिषेक के साथ रामलीला संपन्न होगा जिसका सीधा प्रसारण जनता घर बैठे ही देख सकती है प्रेस वार्ता में अध्यक्ष दीनानाथ गुप्ता उपाध्यक्ष वीनू सिंह मंत्री ओमप्रकाश तिवारी बच्चा उप मंत्री पंडित लव कुमार त्रिवेदी प्रबंधक वीरेश राम बर्मा, योगेश वर्मा राम सिंह यादव सहितकमेटी के पदाधिकारी उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment