आकाशीय बिजली से 3 लोग झुलसे
संवाददाता सदावृज राजभर बिलरियागंज आजमगढ़,,,,,,,,,,,
आकाशीय बिजली से तीन लोग झुलसे।
आजमगढ़ जिला अस्पताल में किया गया भर्ती
आजमगढ़।
सगड़ी तहसील क्षेत्र के गांगेपुर रिंग बांध चौराहा पर बरगद के पेड़ के नीचे भारी बारिश से बचने के लिए भीड़ जमा थी। जहां पर आकाशीय बिजली गिरने से तीन लोगों को गंभीर रूप से झुलस गए जिन्हें आनन-फानन में आजमगढ़ जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
जानकारी के अनुसार अवध भान यादव पुत्र हरिलाल यादव उम्र 55 साल व रमाशंकर पुत्र पोतन यादव उम्र 13 साल, रामलाल पुत्र बालचंद यादव उम्र 65 साल निवासी सिवान दयालगंज गागें पुर रिंग बांध चौराहा पर बरगद के पेड़ के नीचे भारी बारिश से बचने के लिए गए हुए थे। जहां काफी संख्या में भीड़ जमा थी वहीं पर बारिश बंद होने के उपरांत शाम 4 बजे आकाशीय बिजली गिरने से तीनो लोग झुलस गए जिन्हें गंभीर रूप से आजमगढ़ जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वही अवध भान यादव और रामलाल यादव अपनी भैंस लेकर चराने के लिए गए हुए थे की तेज बारिश आ गई और बचने के लिए बरगद के पेड़ के नीचे पहुंच गए रमाशंकर स्कूल से वापस घर जा रहा था कि बारिश से बचने के लिए बरगद के पेड़ के नीचे रुक गया जहां पर आकाशीय बिजली गिरने से तीनों लोग गंभीर रूप से झुलस गए जिनका आजमगढ़ जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है वही सूचना पर लेखपाल ने पहुंचकर जानकारी ली सगड़ी तहसील दार रामानुज शुक्ला ने बताया कि लेखपाल के रिपोर्ट के पश्चात दैवी आपदा राहत कोष से मदद दी जायेगी"
Comments
Post a Comment