दुकानदार से ₹58000 की खरीदारी कर के चेक द्वारा भुगतान किया लेकिन चेक बाउंस हो गया

संवाददाता सदावृज राजभर बिलरियागंज आजमगढ़,,,,,,
दुकानदार से 58000 रुपए की खरीदारी करके चेक द्वारा भुगतान किया, लेकिन हो गया चेक बाउंस

बिलरियागंज। स्थानीय बाजार के निवासी शिवम मद्धेशिया की किराने की दुकान कासिमगंज में है जिस पर बीते 19 सितंबर को एक आदमी  अपने घर शादी बताकर लगभग 58000 रुपए का किराने का  सामान लिया और दुकानदार द्वारा पैसे की मांग करने पर उसने 58000 रुपए का स्टेट बैक अम्बेडकर नगर का चेक दूकान के नाम से  काट कर दे दिया और अपना मोबाइल नम्बर भी देते हुये  अपने आप को सदर  का  एसडीओ बताया। और उसकी   सफारी   गाडी पर उत्तर प्रदेश सरकार लिखा था। वही दुकानदार जब 22 सितंबर को पैसा लेने के लिए बैंक में गया तो चेक के बाउंस होने पर उसके होश उड़ गए। जबकि चेक पर अमित  कुमार के हस्ताक्षर है।   पीड़ित दुकानदार ने स्थानीय थाने में बुद्धवार को अज्ञात व्यक्ति के खलाफ तहरीर दे दिया है। वही इस घटना से व्यापारी सहमे हुये है।

Comments

Popular posts from this blog

1971 में भारत-पाकिस्तान युद्ध में शहीद कृष्ण चंद्र शाही को बांग्लादेश सरकार ने भेजा सम्मान पत्र वह शहीद स्मृति चिन्ह

समर्पण फाउंडेशन प्रेसिडेंट अभिषेक पाण्डेय द्वारा 60 दिव्यांगजनो को कंबल वितरित किया गया

विभिन्न देशों में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले प्रतिनिधि मंडलों में से मऊ से राजीव राय थे, लौट कर आने पर प्रधानमंत्री जी से मिले और साझा किया ----