जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मऊ की अध्यक्षता में जनपद के प्रशासनिक अधिकारीगण के साथ की गई बैठक
माननीय उ. प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देशानुसार माननीय अध्यक्ष / जनपद न्यायाधीश जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मऊ श्री शंकर लाल के मार्गदर्शन में आज दिनांक 28.9.21को सचिव , जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, मऊ की अध्यक्षता में जनपद के प्रशासनिक अधिकारीगण के साथ माननीय राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा आयोजित अभियान के संबंध में बैठक आहूत की गई।
बैठक में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट मऊ श्री अजय कुमार गौतम एव सी.डी.पी.ओ श्री राधेश्याम व जिला प्रोबेशन अधिकारी , मऊ श्री समर बहादुर सरोज अध्यक्ष बाल कल्याण समिति , मऊ श्री रुद्र प्रताप सिंह, व अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।
उपस्थित अधिकारीगण से आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम अंतर्गत दिनांक 02.10.21 से दिनांक 14.11.21 तक अभियान में सहयोग एवं समन्वय संबंधी रणनीति के संबंध में परिचर्चा की गईं। जिससे की प्रत्येक गांव , कस्बों, विद्यालयों , अस्पतालों, बाजारों आदि ऐसे स्थान जहा पर जनता का जमाव होता है वहा विधिक सेवा गतिविधियां व सरकार द्वारा जारी चलायी जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का व्यापक प्रचार _ प्रसार किया जा सके।
( कुंवर मित्रेश सिंह कुशवाहा )
सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मऊ
पत्रांक / जी 0वी0से 0प्र0 मऊ।
प्रतिलिपि _ जिला सूचना अधिकारी मऊ को इस आशय से प्रेषित की कृपया उपरोक्त प्रेस विज्ञप्ति का समस्त स्थानीय समाचार पत्रों में नि:शुल्क प्रकाशन कराने का कष्ट करे।
Comments
Post a Comment