उत्तर प्रदेश के जनपद न्यायालय मऊ में ई सेवा केंद्र की की गई स्थापना
मऊ, दिनांक 29 सितम्बर,2021
जनपद न्यायालय मऊ में ई-सेवा केन्द्र के स्थापना की गयी है। जिसमें अधिवक्तागण/वादकारीगण के लिए सुविधा उपलब्ध है। ई-सेवा के माध्यम से प्रकरण की स्थिति, सुनवाई की आगामी तिथि व अन्य विवरण की जानकारी, प्रमाणित प्रतिलिपियों के लिये ऑनलाईन आवेदन करने में सहायता, प्रकरणों की ई-फाईलिंग में सहायता, न्यायालय शुल्क के ऑनलाईन भुगतान में सहायता, ई-कोर्ट्स सर्विसेस एप के बारे में जानकारी, विडियो कॉन्फ्रेसिंग की जानकारी, न्यायाधीशों के अवकाश पर होने के बारे में जानकारी, निःशुल्क विधिक सेवाओं के बारे में जानकारी, जेल में निरूद्ध रिश्तेदारों से मुलाकात के लिए ई-मुलाकात की बुकिंग में सहायता, आधार आधारित डिजिटल हस्ताक्षर को लागू करने और प्राप्त करने में मदद करने के लिए, विशेष न्यायालय के स्थान उसकी वाद सूची और क्या मामला है, के बारे में प्रश्नों को संभलना सुनवाई के लिए लाया गया है या नहीं, आभासी न्यायालयों में यातायात चालान के निपटाने की सुविधा के साथ-साथ यातायात की ऑनलाईन कंपाउंडिंग चलाना और अन्य छोटे अपराध, डिजिटल रूप से उपलब्ध सुविधाओं के संबंध में अन्य सभी प्रश्नों और सहायता ई-कोर्ट परियोजना, ई-मेल, व्हाट्सएप या किसी अन्य के माध्यम से न्यायिकआदेशों/निर्णय की सॉफ्ट कॉपी प्राप्त करें।
उक्त आशय की जानकारी दिनेश कुमार चौरसिया नोडल अधिकारी कम्प्यूटर/अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश कोर्ट नं0 तृतीय जनपद न्यायालय मऊ द्वारा दी गयी।
2-प्रेस विज्ञप्ति
मऊ, दिनांक 29 सितम्बर,2021
जिला स्तरीय उद्योग बन्धु एवं औद्योगिक इकाईयों की कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा बैठक जिलाधिकारी महोदय की अध्यक्षता में दिनांक 30 सितम्बर 2021 को समय अपरान्ह 02ः00 बजे कलेक्टेªट सभाकक्ष मऊ में होना सुनिश्चित है।
3-प्रेस विज्ञप्ति
मऊ, दिनांक 29 सितम्बर,2021
जिलाधिकारी महोदय की अध्यक्षता में व्यापारियों एवं उद्यमियों की समस्याओं तथा उनके सुरक्षा सम्बन्धी विषयों की समीक्षा तथा निस्तारण हेतु जिला स्तरीय व्यापार बन्धु की बैठक दिनंाक 30 सितम्बर 2021 को समय अपरान्ह 02ः15 बजे कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आहूत की गयी है।
4-प्रेस विज्ञप्ति
मऊ, दिनांक 29 सितम्बर,2021
मिशन शक्ति अन्तर्गत निर्भया एक पहल कार्यक्रम अन्तर्गत महिलाओं की उनके कार्यस्थल पर सूरक्षा एंव सशक्तिकरण हेतु जागरूकता अभियान एंव कौशल क्षमता विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन आज दिनांक 29.09.2021 को स्ंवयम्बर मैरेज हाल, पुरानी तहसील मऊ में किया गया। उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्रीमती नुपुर अग्रवाल, जिला महामंत्री भाजपा महिला मोर्चा मऊ एंव कार्यक्रम स्थल पर राजेश रोमन, उपायुक्त उद्योग, सगीर अहमद, सहायक आयुक्त उद्योेग, जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केन्द्र, मऊ, सहायक अधीक्षक डाक घर, मऊ एंव 200 अन्य कामकाजी महिलाऐं उपस्थित थीं। मुख्य अतिथि श्रीमती नुपुर अग्रवाल ने अपने वक्तव्य में कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार उ0प्र0 को महिला सशक्तिकरण पर हर सम्भव प्रयास कर रही है। साथ ही उन्होंने कहा कि ओ0डी0ओ0पी में भी महिलाओं की भागीदारी बढ़ी है। सगीर अहमद, सहायक आयुक्त उद्योग ने विभाग के योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उक्त अवसर पर ओ0डी0ओ0पी0 मऊ पर 05 रूपये के डाक टिकट भी जारी किया गया। कार्यक्रम के अन्त में राजेश रोमन उपायुक्त उद्योग ने धन्यवाद व्यक्त किया।
5-प्रेस विज्ञप्ति
मऊ, दिनांक 29 सितम्बर,2021
मुख्य निर्वाचन अधिकारी उ0प्र0 लखनऊ द्वारा अर्ह युवा मतदाताओ के नाम मतदाता सूची में नियमानुसार शत-प्रतिशत शामिल किये जाने के निर्देश दिये गये है। उक्त पत्र के पैरा-2 के अनुसार अवगत कराया गया है कि युवा मतदाताओं (18-19 वर्ष) के मतदाताआंे विशेष कर महिला युवा मतदाता का पंजीकरण प्रोजेक्टेड जनसंख्या के आधार पर बहुत ही कम है, जिस पर मा0 भारत निर्वाचन आयोग द्वारा गहरा असंतोष व्यक्त किया गया है एवं यह भी निर्देशित किया गया है कि युवा मतदाताओ का पंजीकरण बढ़या जाये। तत्क्रम में आपको निर्देशित किया जाता है कि उपरोक्त निर्देशों के क्रम में अपने विधानसभा में सम्बन्धित बूथों का चयन करते हुए समस्त अर्ह युवा मतदाताओ विशेषकर महिला युवा मतदाता का नियमानुसार मतदाता सूची में पंजीकरण कराने की कार्यवाही करते हुए कृत कार्यवाही से अधोहस्ताक्षरी को भी अवगत कराना सुनिश्चत करे।
उक्त आशय की जानकारी अपर जिलाधिकारी/उप जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा दी गयी।
Comments
Post a Comment