दिलीप कुमार पांडे के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी कार्यालय पर शहीद भगत सिंह के चित्र पर श्रद्धांजलि अर्पित की गई

समाजवादी छात्र सभा के प्रदेश अध्यक्ष दिग्विजय सिंह देव के निर्देशन पर छात्र नवजवान जागरूकता सप्ताह के दूसरे दिन छात्र सभा जिलाध्यक्ष एड. दिलीप कुमार पाण्डेय के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी कार्यालय पर कार्यक्रम के प्रभारी ललित सिंह बिट्टू प्रदेश सचिव के साथ शहीद भगत सिंह चित्र पर श्रद्धांजलि अर्पित किया उसके बाद मोहम्मदाबाद गोहना विधानसभा में अमर शहीद भगत सिंह जी के जयंती उनकी प्रतिमा पर माल्यर्पण करके श्रद्धा सुमन अर्पित कर प्राथमिक चिकित्सालय मोहम्मदाबाद गोहना में वृक्षारोपण किया गया।जागरूकता सप्ताह के दूसरे मधुबन विधानसभा अध्यक्ष दीपु यादव व घोसी विधानसभा अध्यक्ष विस्वाश सोनकर ने भी अपने अपने क्षेत्र में कार्यक्रम कर श्रद्धा- सुमन अर्पित किया।
ललित सिंह बिट्टू भगत सिंह के चरणों मे श्रद्धा-सुमन अर्पित करते हुए उन्हें याद किया।
छात्र सभा जिलाध्यक्ष एड.दिलीप कुमार पाण्डेय के कहा कि शहीद भगत सिंह ने विद्यार्थियों के लिए कहा था!
विद्यार्थी पढ़े! जरूर पढ़ें! साथ ही पॉलिटिक्स का भी ज्ञान हासिल कर और जब जरूरत हो तब मैदान में कूद पड़े और अपने जीवन को इसी काम मे लगा दे। अपने प्राणों को इसी में उत्सर्ग कर दे। वरना बचने का कोई उपाय नजर नही आता।।
विधानसभा अध्यक्ष मो.गो.प्रमोद यादव,अमरेश यादव , पंकज यादव शिवम सिंह,कृष्णा यादव,सूर्यमणि भारती,खुशहाल सिंह,नवनीत सिंह अर्पित,अनुराग सिंह,अखिलेश भारती,मुलायम,अभय, फैयाज, आसिफ,आजम,नासिर,नवनीत,वीर बहादुर यादव,कार्तिक,शशिराज यादव,कलीम,आकाश पाण्डेय,कल्पनाथ यादव आदि छात्र सभा के पदाधिकारी उपस्तिथ रहे।

Comments

Popular posts from this blog

1971 में भारत-पाकिस्तान युद्ध में शहीद कृष्ण चंद्र शाही को बांग्लादेश सरकार ने भेजा सम्मान पत्र वह शहीद स्मृति चिन्ह

समर्पण फाउंडेशन प्रेसिडेंट अभिषेक पाण्डेय द्वारा 60 दिव्यांगजनो को कंबल वितरित किया गया

विभिन्न देशों में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले प्रतिनिधि मंडलों में से मऊ से राजीव राय थे, लौट कर आने पर प्रधानमंत्री जी से मिले और साझा किया ----