जनपद के नगर तथा ग्रामीण अंचल में महिलाओं ने जीवित्पुत्रिका व्रत रखा
जनपद के नगर तथा ग्रामीण अंचल में महिलाओं नेजीवित्पुत्रिका व्रत रखा। पंडित कृष्ण बिहारी त्रिवेदी ब्यूरो चीफ मऊ क्रांति न्यूज़गाजीपुर। गाजीपुर। जीवित्पुत्रिका के शुभ अवसर पर नगर तथा ग्रामीण अंचलों की महिलाओं ने अपने पुत्रों की लंबी आयु की कामना को लेकर 24 घंटे का अखंड व्रत रखा तथा नगर के प्रमुख घाट छोटे महादेवा घाट, नवापुरा घाट, दादरी घाट, कलेक्टर घाट, चीत नाथ घाट सहित नगर के प्रमुख घाटों पर महिलाओं ने गंगा स्नान कर शिव मंदिर में पूजन अर्चन किया। दूसरे दिन सुबह ही व्रत का पारण किया। नगर के प्रमुख घाटों पर सुरक्षा के दृष्टिको ध्यान में रखते हुए पुलिस प्रशासन द्वारा पुलिस के जवानों को तथा महिला कांस्टेबल को तैनात किया गया था। जमानिया से संवादाता ज्योति सिंह के अनुसार जमानिया केमूवी चका वर घाट पर महिलाओं द्वारा जीवित्पुत्रिका व्रत रखकर गंगा घाट पर अधिक संख्या में स्नान कर शिव मंदिरों में पूजन अर्चन किया सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पुलिस की तैनाती की गई थी।
Comments
Post a Comment