पत्नी रखी थी जीवित्पुत्रिका का व्रत उधर पति ने फांसी लगाकर की अपनी जीवन लीला समाप्त

पत्नी रखी जीवित पुत्रीका व्रत और इधर‌ पति ने फासी लगाकर अपनी जीवन लीला कर लिया समाप्त
 जनपद के रानीपुर थाना क्षेत्र के फतेहपुर गाव निवासी बुझारत चौहान 37 वर्ष पुत्र बेचन चौहान ने बुधवार को जीवित पुत्रिका व्रत के दिन डर शाम को कमरे में लगे पंखे के हुक से गले में फंदा लगाकर अपनी इहलीला समाप्त कर ली । बताते चलें कि मृतक बुझारत चौहान के दो बच्चें है । मृतक दो भाइयों में छोटा था। मेहनत मजदूरी करके अपने परिवार भरण पोषण करता था लेकिन मृतक का मानसिक संतुलन ठीक नहीं रहता था जिसका दवा इलाज चल रहा था । जीवितपुत्रिका व्रत के दिन बुझारत की पत्नी रीता देवी अपने दोनों बच्चों के साथ गोठ में गई हुई थी । जब देर शाम को वापस घर आई तो कमरे में पति को लटका देख चीखने चिल्लाने लगी । चीखने चिल्लाने की आवाज सुनकर गांव के आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और इसकी सूचना पुलिस को दी । मौके पर रानीपुर थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार मय फोर्स के द्वारा पहुंचकर मृतक की लाश को नीचे उतारवा कर कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया । 
*रानीपुर से विनय कुमार की खास खबर*

Comments

Popular posts from this blog

1971 में भारत-पाकिस्तान युद्ध में शहीद कृष्ण चंद्र शाही को बांग्लादेश सरकार ने भेजा सम्मान पत्र वह शहीद स्मृति चिन्ह

समर्पण फाउंडेशन प्रेसिडेंट अभिषेक पाण्डेय द्वारा 60 दिव्यांगजनो को कंबल वितरित किया गया

मऊ-शारदा नारायण हॉस्पिटल में श्रद्धांजलि सभा, सर्वेश्वरी मुक्तिधाम पर हुआ संस्कार