पत्नी रखी थी जीवित्पुत्रिका का व्रत उधर पति ने फांसी लगाकर की अपनी जीवन लीला समाप्त
पत्नी रखी जीवित पुत्रीका व्रत और इधर पति ने फासी लगाकर अपनी जीवन लीला कर लिया समाप्त
जनपद के रानीपुर थाना क्षेत्र के फतेहपुर गाव निवासी बुझारत चौहान 37 वर्ष पुत्र बेचन चौहान ने बुधवार को जीवित पुत्रिका व्रत के दिन डर शाम को कमरे में लगे पंखे के हुक से गले में फंदा लगाकर अपनी इहलीला समाप्त कर ली । बताते चलें कि मृतक बुझारत चौहान के दो बच्चें है । मृतक दो भाइयों में छोटा था। मेहनत मजदूरी करके अपने परिवार भरण पोषण करता था लेकिन मृतक का मानसिक संतुलन ठीक नहीं रहता था जिसका दवा इलाज चल रहा था । जीवितपुत्रिका व्रत के दिन बुझारत की पत्नी रीता देवी अपने दोनों बच्चों के साथ गोठ में गई हुई थी । जब देर शाम को वापस घर आई तो कमरे में पति को लटका देख चीखने चिल्लाने लगी । चीखने चिल्लाने की आवाज सुनकर गांव के आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और इसकी सूचना पुलिस को दी । मौके पर रानीपुर थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार मय फोर्स के द्वारा पहुंचकर मृतक की लाश को नीचे उतारवा कर कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया ।
*रानीपुर से विनय कुमार की खास खबर*
Comments
Post a Comment