छाया अग्रवाल ने लावारिस शव को दी मुखाग्नि ,कराया दाह संस्कार

संवाददाता सदावृज राजभर की खास रिपोर्ट,,,,,,,,,
छाया अग्रवाल ने लावारिस शव को दी मुखाग्नि, कराया दाह संस्कार

आजमगढ़ । लावारिस मृतकों के दाह संस्कार के क्रम में बुधवार को भारत रक्षा दल महिला शाखा की जिला अध्यक्ष छाया अग्रवाल ने राजघाट पहुंचकर अनजान अपरिचित मृतक शरीर को मुखाग्नि देकर दाह संस्कार कराया। 
बुधवार को जियुतपुत्रिका त्योहार के दिन सूचना मिली कि एक लावारिश मृत व्यक्ति का शरीर अंतिम संस्कार के लिए राजघाट पर आने वाली है। जानकारी होते ही छाया अग्रवाल ने कार्यकर्ताओं से अनुरोध किया कि बुधवार को हमें मुखाग्नि का अवसर दिया जाए और राजघाट पहुंच कर मुखाग्नि दिया। मुखाग्नि देकर खुश छाया अग्रवाल ने कहा कि त्योहार के दिन मैं किसी अनजान को मुखाग्नि देने से काफी उत्साहित हूं। जब से मुझे भारत रक्षा दल का साथ मिला है मेरे अन्दर काफी हिम्मत आ गई है। मै अपने को धन्य समझती हूं कि मैं भी यह आखिरी कार्य कर सकती हूं। इसके लिए मै भारत रक्षा दल के सभी साथियों को धन्यवाद देती हूं कि मुझे भी पुण्य का अवसर प्रदान किया और मेरे अंदर अलग तरह का जज्बा पैदा कर दिया। आगे भी मै हर कार्य में अपने कार्यकर्ताओं के साथ खड़ी हूं। आज के दाह संस्कार कार्य में प्रदीप सिंह, सतीश, नंदलाल, रवि भूषण, जावेद अंसारी, हरेंद्र यादव शामिल रहे।

Comments

Popular posts from this blog

1971 में भारत-पाकिस्तान युद्ध में शहीद कृष्ण चंद्र शाही को बांग्लादेश सरकार ने भेजा सम्मान पत्र वह शहीद स्मृति चिन्ह

समर्पण फाउंडेशन प्रेसिडेंट अभिषेक पाण्डेय द्वारा 60 दिव्यांगजनो को कंबल वितरित किया गया

मऊ-शारदा नारायण हॉस्पिटल में श्रद्धांजलि सभा, सर्वेश्वरी मुक्तिधाम पर हुआ संस्कार