आकाशीय बिजली गिरने से ख़राब हुए विभागों के उपकरण
तहसील जमानिया में आकाशीय बिजली गिरा खराब हुए विभागों के उपकरण। पंडित कृष्ण बिहारी त्रिवेदी ब्यूरो चीफ मऊ क्रांति न्यूज़ ग़ाज़ीपुर।गाजीपुर। गुरुवार तहसील जमानिया मुख्यालय स्थित सब रजिस्ट्रार कार्यालय के समीप तेज आवाज के साथ आकाशीय बिजली गिरने से अफरा-तफरी मच गई। ईश्वर की कृपा था कि कोई हताहत नहीं हुआ वही नगर स्थित अधिशासी अभियंता कार्यालय व खंड शिक्षा कार्यालय भी अकाशी बिजली की चपेट में आ गया। प्राप्त सूचना के अनुसार सब रजिस्ट्रार कार्यालय में रोज की तरह काम काज चल रहा था तथा रजिस्ट्री कराने वाले लोग भी मौजूद थे उसी समय अचानक दोपहर में तेज आवाज के साथ कार्यालय के समीप अकाशी बिजली गिरने से हड़कंप मच गया कार्यालय में मौजूद लोग भाग खड़े हुए, संजोग अच्छा था की वहां पर कोई हताहत नहीं हुआ आकाशी बिजली गिरने से कार्यालय में रखें लैपटॉप विद्युत वायरिंग व जनरेटर सहित अन्य सामान अन्य सामान खराब हो गया।
Comments
Post a Comment