सिलानी नदी में मिला लापता वृद्ध का शव
संवाददाता सदाबृज राजभर बिलरियागंज आजमगढ़,,,
सिलनी नदी में मिला लापता वृद्ध का शव
आजमगढ़ । कंधरापुर थाना क्षेत्र स्थित सिलनी नदी में सोमवार की सुबह वृद्ध का शव मिलने से सनसनी फैल गई। पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से शव को बाहर निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। स्वजन पहुंचे तो शव देखकर रोने चिल्लाने लगे।
तहबरपुर थाना क्षेत्र के बसही जयरमजेपुर गांव निवासी लालचंद्र पुत्र रामधनी दो दिन पूर्व रात को भोजन करने के बाद घर से निकल गए। उन्हें ढूंढ़ने स्वजन निकले तो बहुत प्रयास के बाद भी पता नहीं चल सका। सुबह सिलनी नदी में शव बरामद हुआ तो परीजनो ने शिनाख्त की। मृतक मजदूरी कर परिवार की जीविका चलाते था। इनके एक पुत्र और दो पुत्री हैं।
Comments
Post a Comment