सिलानी नदी में मिला लापता वृद्ध का शव

संवाददाता सदाबृज राजभर बिलरियागंज आजमगढ़,,,

सिलनी नदी में मिला लापता वृद्ध का शव 
 



आजमगढ़ । कंधरापुर थाना क्षेत्र स्थित सिलनी नदी में सोमवार की सुबह वृद्ध का शव मिलने से सनसनी फैल गई। पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से शव को बाहर निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। स्वजन पहुंचे तो शव देखकर रोने चिल्लाने लगे। 
तहबरपुर थाना क्षेत्र के बसही जयरमजेपुर गांव निवासी लालचंद्र पुत्र रामधनी दो दिन पूर्व रात को भोजन करने के बाद घर से निकल गए। उन्हें ढूंढ़ने स्वजन निकले तो बहुत प्रयास के बाद भी पता नहीं चल सका। सुबह सिलनी नदी में शव बरामद हुआ तो परीजनो ने शिनाख्त की। मृतक मजदूरी कर परिवार की जीविका चलाते था। इनके एक पुत्र और दो पुत्री हैं।

Comments

Popular posts from this blog

1971 में भारत-पाकिस्तान युद्ध में शहीद कृष्ण चंद्र शाही को बांग्लादेश सरकार ने भेजा सम्मान पत्र वह शहीद स्मृति चिन्ह

मऊ-शारदा नारायण हॉस्पिटल में श्रद्धांजलि सभा, सर्वेश्वरी मुक्तिधाम पर हुआ संस्कार

समर्पण फाउंडेशन प्रेसिडेंट अभिषेक पाण्डेय द्वारा 60 दिव्यांगजनो को कंबल वितरित किया गया