पिकअप ने महिला को रौंदते हुए दुकान में घुसी, एक दर्जन लोग बाल-बाल बचे

संवाददाता सदावृज राजभर बिलरियागंज आजमगढ़,,,,,,,,,,,,,,,
 पिकअप ने महिला को रौदते हुए दुकान में घुसी एक दर्जन लोग बाल-बाल बचे।

आजमगढ़।
 जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के आजमगढ़ गोरखपुर मुख्य मार्ग पर धनछुला गांव के सामने अनियंत्रित पिकअप महिला को रौदते हुए दुकान में घुसी एक दर्जन लोग बाल-बाल बचे महिला की हालत गंभीर जिला अस्पताल में भर्ती, चालक फरार।
जानकारी के अनुसार जीयनपुर सब्जी मंडी से लाटघाट जाते समय मुख्य मार्ग पर धनछुला गांव के सामने सुबह 8:50 पर तेज रफ्तार अनियंत्रित पिकअप सड़क किनारे इंडिया मार्का हैंड पंप को तोड़ते हुए राशन के लिए अंगूठा लगाकर वापस अपने घर पीपरपाती गांव जाते समय सविता पत्नी इंद्र पति यादव उम्र 45 साल को रौदते हुए घर के सामने चारपाई पर पांचवी का छात्र आदित्य पढ़ रहा था वह बाल-बाल बच गया इसी दौरान दरवाजे पर बंधी जानवर भी बचे वही पास में स्थित गोमती को क्षतिग्रस्त करते हुए इलेक्ट्रिक की दुकान में घुसी।
वही स्थानीय ग्रामीणों ने दौड़कर पहुंचे तब तक भीड़ का लाभ उठाकर चालक फरार हो चुका था। लोगों ने आनन-फानन में एंबुलेंस बुलाकर महिला को अजमतगढ़ स्वास्थ्य केंद्र भेजा जहां से डॉक्टर ने महिला को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। वही इलेक्ट्रिक दुकान के सामने दुकान मालिक सुनील पुत्र रामचंद्र के साथ दुकान के बाहर मन बहादुर सिंह अनिल आशीष शिवकुमार रामजन्म सनोज गोलू इत्यादि लोग बैठे हुए थे जो बाल बाल बचे और भाग कर अपनी जान बचाई दुकान के मालिक सुनील ने बताया कि दुकान पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुकी है बाइंडिंग मशीन काउंटर व बिजली के सामान टूट चुके हैं लगभग तीन लाख रुपये का नुकसान हुआ है।

Comments

Popular posts from this blog

1971 में भारत-पाकिस्तान युद्ध में शहीद कृष्ण चंद्र शाही को बांग्लादेश सरकार ने भेजा सम्मान पत्र वह शहीद स्मृति चिन्ह

समर्पण फाउंडेशन प्रेसिडेंट अभिषेक पाण्डेय द्वारा 60 दिव्यांगजनो को कंबल वितरित किया गया

विभिन्न देशों में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले प्रतिनिधि मंडलों में से मऊ से राजीव राय थे, लौट कर आने पर प्रधानमंत्री जी से मिले और साझा किया ----