शहर की टूटी सड़क का व्यापारियों ने उठाया मुद्दा

संवाददाता सदावृज राजभर की खास रिपोर्ट,,,,,,,
आजमगढ़: शहर की टूटी सड़क का व्यापारियों ने उठाया मुद्​दा"
 आजमगढ़ । मुख्य विकास अधिकारी आनन्द कुमार शुक्ला की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आज जिला स्तरीय उद्योग बन्धु,स्वःरोजगार बन्धु,एकल मेज व्यवस्था,औद्योगिक एवं व्यापारिक सुरक्षा फोरम की बैठक की गयी।
बैठक में व्यापारियों,उद्यमियों ने बताया कि शहर के चौक से पहाड़पुर , दलालघाट से हर्रा की चुंगी और गांधी तिराहे के यहां की सड़क टूट गई है। यह भी बताया कि औद्योगिक आस्थान, सर्फुद्दीनपुर के नाले की सफाई ढ़ंग से नही हो रही है। इस पर मुख्य विकास अधिकारी ने आजमगढ़ नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी को निर्देश दिया कि सड़क को जल्द से जल्द ठीक कराएं। साथ ही उन्होने औद्योगिक आस्थान सर्फुद्दीनपुर में नाले की ठीक ढ़ंग से सफाई न होने पर नगर पालिका से स्पष्टीकरण लेने के लिए निर्देश दिया।

उपायुक्त उद्योग ने बताया कि औद्योगिक आस्थान आजमगढ़ के सभी भूखण्डों पर चल रही इकाईयों का सर्वे विभाग द्वारा किया गया । उद्यमी स्व.शिव कुमार रूंगटा को आवंटित भूखण्ड पर उनके निधन के बाद इकाई बन्द होने और नामान्तरण कराने के लिए नोटिस दी गयी है। इस पर मुख्य विकास अधिकारी ने निर्देश दिया कि यदि चार वर्षां से नामान्तरण की प्रक्रिया पूर्ण नहीं हो पा रही है और उद्योग भी नही चला रहें हैं ,तो इन्हें एक माह का नोटिस देकर पूर्ण कराएं, अन्यथा इनके भूखण्ड निरस्त करने की अग्रिम कार्यवाही की जाए। उद्यमियों/व्यापारियों ने यह भी बताया कि बेलईसा ओवरब्रिज के नीचे रेलवे लाइन में या तो अन्दर पास बनाया जाय या इस क्रासिंग को खोल दिया जाय, जिससे उद्यमियों को सुविधा हो। इस पर मुख्य विकास अधिकारी ने रेलवे को पत्र प्रेषित करने के लिए विभाग को निर्देश दिया।

Comments

Popular posts from this blog

1971 में भारत-पाकिस्तान युद्ध में शहीद कृष्ण चंद्र शाही को बांग्लादेश सरकार ने भेजा सम्मान पत्र वह शहीद स्मृति चिन्ह

समर्पण फाउंडेशन प्रेसिडेंट अभिषेक पाण्डेय द्वारा 60 दिव्यांगजनो को कंबल वितरित किया गया

मऊ-शारदा नारायण हॉस्पिटल में श्रद्धांजलि सभा, सर्वेश्वरी मुक्तिधाम पर हुआ संस्कार