चोरी की चार अदद एंड्राइड मोबाइल फोन के साथ चार शातिर गिरफ्तार

*प्रेस नोट 26.09.2021* 

 *चोरी की 04 अदद एन्ड्रोइड मोबाइल फोन के साथ 04 शातिर गिरफ्तार-* 
आज दिनांक 26.09.2021 को थाना *कोतवाली* पुलिस द्वारा देखभाल क्षेत्र व चेकिंग के दौरान सलाहाबाद रेलवे क्रासिंग के पास से नियाज अहमद पुत्र मूस्ताक अहमद, मो0 समरा पुत्र समीम अहमद, नूरूल इश्लाम पुत्र समीउल्लाह निवासीगण डोमनपुरा, नदीम अंसारी पुत्र इब्राहिम अंसारी निवासी मदनपुरा थाना दक्षिणटोला के पास से चोरी की 04 अदद मोबाइल फोन बरामद कर गिरफ्तार किया गया। उक्त मोबाइल चोरी की सूचना थाना स्थानीय पर वादी सत्यदेव यादव निवासी सलाहाबाद मोड़ थाना कोतवाली द्वारा दी गयी थी। जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 390/21 धारा 380 भादवि0 का अभियोग पंजीकृत किया गया था। इस सम्बन्ध में पूर्व में पंजीकृत अभियोग में धारा 411 भादवि0 की बढोत्तरी कर अभियुक्तगण का चालान न्यायालय किया गया।

 *06 वांछित अभियुक्त गिरफ्तार-* 
आज दिनांक 26.09.2021 को जनपद के विभिन्न थानों द्वारा देखभाल क्षेत्र व चेकिंग के दौरान थाना *दक्षिणटोला* पुलिस द्वारा डोमनपुरा से मु0अ0सं0 163/21 धारा 147,323,308,352,427 भादवि0 में वांछित अभियुक्तगण मो0 शाहिद पुत्र नसीम अहदम, मो0 नासिर पुत्र सब्बीर अहमद निवासीगण डोमनपुरा थाना दक्षिणटोला, थाना *हलधरपुर* पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 283/21 धारा 354,506 भादवि0, 67 आइटी एक्ट में वाछित अभियुक्त अकिंत यादव पुत्र बदन यादव निवासी पीपरसाथ, उपेन्द्र प्रजापति पुत्र जित्तन प्रजापति निवासी लसरा थाना हलधरपुर, थाना *कोपागंज* पुलिस द्वारा भातकोल मोड़ से मु0अ0सं0 मु0अ0सं0 371/21 धारा 363,376,366ए,372,373,120बी भादवि0 व 3/4 पोक्सों एक्ट में वांछित अभियुक्तगण रणविजय सिंह उर्फ गुडडू सिंह पुत्र हरिलाल सिंह निवासी रानीपुर थाना रानीपुर, राजकुमार गौतम उर्फ राजू पुत्र रामबचन निवासी सोनडीह थाना उभाव जनपद बलिया को गिरफ्तार कर चालान न्यायालय किया गया।

 *शांति भंग की आशंका में 22 व्यक्ति गिरफ्तार-* 
आज दिनांक 26.09.2021 को जनपद के विभिन्न थानों द्वारा देखभाल क्षेत्र व चेकिंग के दौरान थाना *दक्षिणटोला* पुलिस द्वारा राकेश गौड, गणेश, कैलाश, अशोक निवासीगण रामपुर चकिया, रामजतन, खदेडू, संतोष निवासीगण दौलसेपुर थाना रानीपुर, इश्राइल निवासी हमीनपुरा थाना दक्षिणटोला, थाना *घोसी* पुलिस द्वारा सुशील, छोटेलाल निवासीगण मदापुर समसपुर, पिन्टू, आदित्य निवासीगण भटमिला थाना घोसी, थाना *हलधरपुर* पुलिस द्वारा कमलेश चौहान निवासी तरवाडीह, संजय राम निवासी जमीन सहरूल्लाह थाना हलधरपुर, थाना *रानीपुर* पुलिस द्वारा अर्जुन, रामजनम निवासीगण भूसूवा, कमलेश, बेचू, अमित निवासीगण खुरहट, गिरजन प्रसाद निवासी रानीपुर थाना रानीपुर जनपद मऊ को अन्तर्गत धारा 151 सीआरपीसी थाना *हलधरपुर पुलिस द्वारा वारंटी* अभियुक्त सोमारू बासफोर पुत्र खर बासफोर निवासी नकटु मठिया थाना कासिमाबाद जनपद गाजीपुर को गिरफ्तार कर चालान न्यायालय किया गया।

Comments

Popular posts from this blog

1971 में भारत-पाकिस्तान युद्ध में शहीद कृष्ण चंद्र शाही को बांग्लादेश सरकार ने भेजा सम्मान पत्र वह शहीद स्मृति चिन्ह

समर्पण फाउंडेशन प्रेसिडेंट अभिषेक पाण्डेय द्वारा 60 दिव्यांगजनो को कंबल वितरित किया गया

विभिन्न देशों में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले प्रतिनिधि मंडलों में से मऊ से राजीव राय थे, लौट कर आने पर प्रधानमंत्री जी से मिले और साझा किया ----