गाजीपुर जमनियां अंतोदय के प्रणेता प्रखर राष्ट्रवादी पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की जन्म जयंती के अवसर पर क्षेत्र के भदौरा ब्लाक में कृषि विभाग द्वारा आयोजित किया गया ब्लॉक का स्तरीय गरीब कल्याण दिवस
गाजीपुर जमानियाँ अन्त्योदय के प्रणेता प्रखर राष्ट्रवादी पं.#दीनदयाल उपाध्याय जी की जन्म जयंती के अवसर पर क्षेत्र के #भदौरा ब्लॉक में कृषि विभाग द्वारा आयोजित ब्लॉक स्तरीय गरीब कल्याण दिवस/किसान कल्याण मेला का कार्यक्रम आयोजित किया गया तथा केन्द्र एवं प्रदेश सरकार द्वारा अन्त्योदय की भावना से चलाई जा रहीं जनकल्याणकारी योजनाओं प्रमुख रूप से प्रधानमंत्री आवास योजना,केसीसी बैंक ऋण,,वृद्धावस्था पेंशन योजना,उज्जवला योजना,एवं कृषि संबंधी योजना से लाभान्वित पात्र लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किए गया। इस मौके #जमानिया #भाजपा विधायक Sunita Singh जी B•D•O #अरुण वर्मा जी अमित सिंग कुश सिंह जी श्री प्रकाश सिंग जी अनिल यादव बेचन अनिल कुशवाहा मोनू साहिर शिवानंद जी।
सिन्टु उपाध्याय
Comments
Post a Comment