ससुराल में गया युवक गायक गायब,परिवार के द्वारा लगाया जा रहा है आरोप
संवाददाता सदावृज राजभर बिलरियागंज आजमगढ़,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
ससुराल में गया युवक गायब, परिवार के द्वारा लगाया आरोप
बिलरियागंज/ आजमगढ़ स्थानीय थाना बिलरियागंज निवासी हरिलाल पुत्र धनमान बिलरियागंज के वार्ड नंबर दो राजेंद्र नगर ने थाना रौनापार में तहरीर दिया कि मेरा भाई लल्लन पुत्र धनमान अपने ससुराल आराजी देवारा करखिया(महडौ़र का पुरा) थाना रौनापार पन्द्रह दिन पूर्व अपनी पत्नी से मिलने ससुराल गया था लेकिन घर बिलरियागंज अभी तक नहीं आया उसके बाद हम लोगों ने दो तीन दिन बाद उसकी काफी खोजबीन शुरू किया लेकिन उसका कही कोई पता नहीं चल सका जिसमें थक हार कर मै लल्लन का भाई हरिलाल ने उसके ससुराल पहुंच कर भाई के बारे में पुछा तो वह कुछ भी बताने को तैयार नहीं थी और ससुराल के अगल बगल के लोगों ने बताया कि लल्लन पन्द्रह दिन पुर्व आया था और रात में पत्नी से विवाद हो गया जिसमें लल्लन की पत्नी ने लल्लन को मारा पिटा उसके बाद से ही मेरे भाई का कही पता नहीं चल रहा है कहीं भाई की पत्नी ने गायब करा दिया जिसकी सुचना लल्लन के भाई हरिलाल ने इसकी सूचना रौनापार थाने को लिखित दिया है
Comments
Post a Comment