मेहनगर के राजस्व ग्रामीण आजीविका ब्लॉक कार्यालय पर हुई चोरी
" संवाददाता सदावृज राजभर बिलरियागंज आजमगढ़,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
मेंहनगर के राजस्व ग्रामीण आजीविका ब्लॉक कार्यालय पर हुई चोरी, पुलिस जांच में जुटी
आज़मगढ़ ।
खंड विकास मेहनगर के उत्तर प्रदेश के राजस्व ग्रामीण आजीविका मिशन कार्यालय पर चोरों द्वारा ताला तोड़कर एक इनवर्टर दो बैटरी चोरी कर लिया गया। जबकि कार्यालय में रखा कंप्यूटर अन्य सामान यथावत स्थिति में है, ब्लॉक मिशन प्रबंधक मेहनगर ने बताया कि पूर्व में भी खंड विकास अधिकारी कार्यालय व सहायक विकास अधिकारी पंचायत कार्यालय से बैटरी व इनवर्टर चोरी किया जा चुका है जबकि रात्रि के समय ब्लॉक में दो गार्ड भी तैनात रहते हैं।
मुख्य दरवाजे पर ताला भी लगाया जाता है फिर भी चोरों ने निडर होकर चोरी करते है, ब्लाक से थाने की दूरी मात्र 100 मीटर है। ब्लॉक कार्यालय से चोरी की सूचना थानाध्यक्ष मेहनगर को दी गई है, थानाध्यक्ष मेहनगर सूचना को संज्ञान में लेते हुए , जांच में जुटी है।"
Comments
Post a Comment