मेहनगर के राजस्व ग्रामीण आजीविका ब्लॉक कार्यालय पर हुई चोरी

" संवाददाता सदावृज राजभर बिलरियागंज आजमगढ़,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
मेंहनगर के राजस्व ग्रामीण आजीविका ब्लॉक कार्यालय पर हुई चोरी, पुलिस जांच में जुटी  
आज़मगढ़ । 
खंड विकास   मेहनगर के उत्तर प्रदेश के राजस्व   ग्रामीण आजीविका मिशन  कार्यालय पर चोरों द्वारा ताला तोड़कर एक इनवर्टर दो बैटरी चोरी कर लिया गया। जबकि कार्यालय में रखा कंप्यूटर अन्य सामान यथावत स्थिति में है, ब्लॉक मिशन प्रबंधक  मेहनगर ने बताया कि पूर्व में भी खंड विकास अधिकारी कार्यालय व सहायक विकास अधिकारी पंचायत कार्यालय से बैटरी व इनवर्टर चोरी किया जा चुका है जबकि रात्रि के समय ब्लॉक में दो गार्ड भी तैनात रहते हैं।
 मुख्य दरवाजे पर ताला भी लगाया जाता है फिर भी चोरों ने निडर होकर   चोरी करते है,  ब्लाक से  थाने  की दूरी          मात्र 100 मीटर है।  ब्लॉक कार्यालय से चोरी की सूचना थानाध्यक्ष मेहनगर को दी गई है, थानाध्यक्ष मेहनगर सूचना को संज्ञान में लेते हुए  , जांच में जुटी है।"

Comments

Popular posts from this blog

1971 में भारत-पाकिस्तान युद्ध में शहीद कृष्ण चंद्र शाही को बांग्लादेश सरकार ने भेजा सम्मान पत्र वह शहीद स्मृति चिन्ह

समर्पण फाउंडेशन प्रेसिडेंट अभिषेक पाण्डेय द्वारा 60 दिव्यांगजनो को कंबल वितरित किया गया

विभिन्न देशों में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले प्रतिनिधि मंडलों में से मऊ से राजीव राय थे, लौट कर आने पर प्रधानमंत्री जी से मिले और साझा किया ----