मॉडलिंग, सिंगिंग ,डांसिंग में प्रतिभागियों ने दिखाया अपना जलवा
मॉडलिंग सिंगिंग डांसिंग में प्रतिभागियों ने दिखाया अपना जलवा
संवाददाता।आकाश चौधरी
कानपुर।राज जिम के बैनर तले मिस्टर एंड मिस कानपुर ग्लैमर सीजन टू का पहला ऑडिशन मसवानपुर स्थिति घूँघट फैमिली रेस्टोरेंट में सम्पन्न हुआ।कार्यक्रम का शुभारंभ मर्तोलिया ग्रुप के चेयरमैन विजय मर्तोलिया,मिडास ग्रुप के चेयरमैन उपेंद्र मिश्रा, वरदान फाउंडेशन के कृष्णा शर्मा,आयोजक राज झा, क्रिएटिव हेड अखिल खरे,इवेंट हेड दीप्ति शर्मा,सहयोगी प्रतीक्षा गुप्ता,रेखा राना ने किया।मॉडलिंग सिंगिंग डांसिंग में सभी प्रतिभागियों ने अपना जलवा दिखाया। वही कानपुर से हर्ष यादव,अन्तरा सिंह आदि ने अपनी सुरीली गायकी से सबका मन मोह लिया।डांसिंग में अर्जुन,खुशी तिवारी,संभव वर्मा आदि ने ख़ूब तालियां बटोरीं।वहीं मॉडलिंग में ख़ुशी तिवारी,मुकता मिश्रा आदि ने रैंप पर अपना जलवा बिखेरा।देर शाम तक चले ऑडिशन में 40 से ज्यादा प्रतिभागियों ने भाग लिया।मिडास ग्रुप के चेयरमैन उपेंद्र मिश्रा ने बताया कि सभी प्रतिभागियों ने बढ़चढ़ कर अपना टैलेंट और हुनर दिखाया।उन्होंने कहा दूसरा ऑडिशन 14 नवंबर थर्ड ऑडिशन 28 नवंबर सेमी फाइनल 12 दिसंबर और 9 जनवरी को होगा।इवेंट डायरेक्टर राज झा ने अतिथियों और निर्णायकों का स्वागत और सम्मान करते हुए सभी टैलेंट्स का उत्साहवर्धन किया।इस मौके पर मॉडलिंग जज़ अमन शिवहरे, डांसिंग के जज अनुष्का सिंह और सिंगिंग में जज मनीषा,बासु सेंगर (एंकर),सपना ठाकुर,दिवा मौर्या,दिलीप पाण्डेय,अशोक श्रीवास्तव आदि का विशेष योगदान रहा।
Comments
Post a Comment