विधानसभा चुनाव की तैयारी, राजनीतिक दलों की अधिकृत प्रतिनिधियों की उपस्थिति में माॅक पोल की प्रक्रिया संपन्न

*विधानसभा चुनाव की तैयारी:राजनीतिक दलों के अधिकृत प्रतिनिधियों की उपस्थिति में मॉक पोल की प्रक्रिया संपन्न*


मऊ:आगामी विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 की तैयारियों के दृष्टिगत जनपद में उपलब्ध ई0वी0एम0/ वी0वी0 पैट मशीनों की एफ0एल0सी0 के उपरांत राजनीतिक दलों के अधिकृत प्रतिनिधियों की उपस्थिति में मॉक पोल की प्रक्रिया संपन्न कराई गई। राजनीतिक प्रतिनिधियों की उपस्थिति में रेंडमली चयनित मशीनों में मॉक पोल का कार्य राजनीतिक दलों के जनप्रतिनिधियों, वेल इंजीनियर, उप जिला निर्वाचन अधिकारी, चकबंदी अधिकारी, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी के साथ साथ निर्वाचन कार्यालय के अधिकृत अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे। राजनीतिक दलों से नूपुर अग्रवाल महामंत्री भाजपा, श्री रामधनी चौहान कोषाध्यक्ष समाजवादी पार्टी, रामकरन यादव भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस, राज विजय जिला अध्यक्ष बहुजन समाज पार्टी आदि उपस्थित रहे। मॉक पोल की प्रक्रिया दिनांक 01-11-2021 को भी चलाई जाएगी इस क्रम में राजनीतिक दलों के अधिकृत प्रतिनिधि मॉक पोल की प्रक्रिया में उपस्थित होने के लिए आमंत्रित हैं।

Comments

Popular posts from this blog

1971 में भारत-पाकिस्तान युद्ध में शहीद कृष्ण चंद्र शाही को बांग्लादेश सरकार ने भेजा सम्मान पत्र वह शहीद स्मृति चिन्ह

समर्पण फाउंडेशन प्रेसिडेंट अभिषेक पाण्डेय द्वारा 60 दिव्यांगजनो को कंबल वितरित किया गया

मऊ-शारदा नारायण हॉस्पिटल में श्रद्धांजलि सभा, सर्वेश्वरी मुक्तिधाम पर हुआ संस्कार