थाने का कमान संभालते ही एक्टिव मूड में दिखे हरिलाल मौर्य ,कहां निंदक नियरे राखिए के ध्येय वाक्य के तहत पत्रकारों के साथ रखता हूं मित्रवत संबंध

**थाने का कमान सभालते ही ऐक्टिव मूड में दिखे हरी लाल मौर्या, कहा…. निंदक नियरे राखिये.के ध्येय वाक्य के तहत पत्रकारों के साथ रखता हूँ मित्रवत सम्बन्ध : हरी लाल मौर्या**


 मऊ/* कोपागंज के नवागत प्रभारी निरीक्षक हरी लाल मौर्या ने शनिवार को कोपागंज थाने पर स्थानीय पत्रकारों से परिचयात्मक बैठक की। और उन्होंने अपने बारे में बताया कि इसके पहले मैं बलिया जिले के हल्दी थाने पर रहा हूं इस बैठक में लगभग सभी स्थानीय पत्रकार उपस्थित रहे।
अनौपचारिक बातचीत में प्रभारी निरीक्षक हरी लाल मौर्या ने कहा कि पुलिस और पत्रकार का साथ वैसे ही होता है जैसे चोली का दामन के साथ होता है । दोनों का काम जनता को जागरूक करना और जनहित की परेशानियों का निराकरण करना व कराना । चूंकि पत्रकार संविधान के चौथे स्तम्भ के प्रतिनिधि होते है और जनता की परेशानियों व प्रशासनिक चूक को सामने लाकर सच मायने में प्रशासन की मदद ही करते है । एक तरफ पत्रकार सामाजिक कुरीतियों,अपराधों के खिलाफ अपनी कलम से लड़ाई लड़ते है तो पुलिस भी पत्रकारों द्वारा सामने लायी गयी कुरीतियों और अपराधों पर अंकुश लगाने का प्रयास करती है ।
इस लिये मेरा तो मानना है कि हर पुलिस कर्मी को पत्रकारों से द्वेष की जगह प्रेम व दोस्ती रखनी चाहिये । कहा गया है कि निंदक नियरे रखिये,आंगन कुटी छवाई ,यह दोहा पत्रकारों पर सटीक बैठता है । पुलिस कर्मियों को इनके द्वारा खबरों को छापने पर नाराज होने की जगह खुश होना चाहिये कि समय रहते पत्रकार साथी ने जानकारी दे दी ।
कहा कि अगर पुलिस व पत्रकारों के बीच सामंजस्य बना रहे तो क्षेत्र में अपराध व अपराधियो के सफाया होने में देर नही लगेगी । कहा कि छोटे अखबार/चैनल का पत्रकार हो या बड़े का,मेरे लिये सभी पत्रकार बराबर है। बढ़ती दुर्घटनाओं के बारे में बताया कि हेलमेट लगाना बहुत आवश्यक है इसके लिए हम जागरूकता अभियान चलाएंगे। ग्रामीणों को समझाया जाएगा जिससे लोगों में जागरूकता आएगी लोग हेलमेट लगाएंगे एक्सीडेंट कम होंगे। वही आत्मीयता के साथ एक एक पत्रकारों से परिचय प्राप्त किया

Comments

Popular posts from this blog

1971 में भारत-पाकिस्तान युद्ध में शहीद कृष्ण चंद्र शाही को बांग्लादेश सरकार ने भेजा सम्मान पत्र वह शहीद स्मृति चिन्ह

फैक्ट्री में घुसकर दिनदहाड़े हत्या और लूट की नीयत से किया गया हमला

डाक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्मदिवस रामस्वरूप भारती इंटर कॉलेज शिवजी मठ भीटी के प्रांगण में शिक्षक दिवस के रूप में धूमधाम से मनाया गया।