हर्षित भए गए सब सो का के तर्ज पर अति प्राचीन रामलीला कमेटी द्वारा हरी संकरी स्थित राम सिंहासन पर राम का राज्याभिषेक किया गया
रामराज बैठे त्रिलोका। हर्षित भ ए गए सब सोका के तर्ज पर अति प्राचीन रामलीला कमेटी द्वारा हरि संकरी स्थित राम सिंहासन पर शनिवार को शाम 7:00 बजे से राज्याभिषेक किया गया संपन्न। पंडित कृष्ण बिहारी त्रिवेदी ब्यूरो चीफ मऊ क्रांति न्यूज़ ग़ाज़ीपुर। जनपद का ऐतिहासिक 18 दिवसीय रामलीला का आयोजन नगर के मोहल्ला हरि संकरी स्थित श्रीराम सिंहासन पर श्रीराम राज्याभिषेक के साथ परंपरागत ढंग से राज्याभिषेक आयोजन एसडीएम सदर अनिरुद्ध प्रताप सिंह, नगर पालिका अध्यक्ष सरिता अग्रवाल अधिकारी, क्षेत्राधिकारी सदर ओजस्वी चावला, तथा रामलीला कमेटी हरि संकरीके अध्यक्ष दीनानाथ गुप्ता ,मंत्री ओपी तिवारी बच्चा, प्रबंधक वीरेशराम, कोषाध्यक्ष रोहित कुमार अग्रवाल ,उपमंत्री लव कुमार त्रिवेदी द्वारा श्री राम दरबार की आरती करके सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया इस मौके पर अधिक संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे। दूसरे दिन रविवार को हवन पूजन के बाद राम राज्याभिषेक के साथ कार्यक्रम संपन्न किया गया।
Comments
Post a Comment