मुख्यमंत्री की जनसभा के लिए लालगंज/रानी की सराय क्षेत्र के पूर्वांचल पी० जी० कॉलेज का जिलाधिकारी राजेश कुमार ने किया स्थलीय निरीक्षण

सदावृज राजभर ब्यूरो चीफ आजमगढ़,,,,,
मुख्यमंत्री की जनसभा के लिए लालगंज /रानी की सराय क्षेत्र के पूर्वांचल पी0 जी0 कॉलेज का जिलाधिकारी राजेश कुमार ने किया स्थलीय निरीक्षण
आजमगढ़ 20 अक्टूबर -- आजमगढ सदर विधानसभा क्षेत्र में माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जनसभा के लिए स्थान चिन्हित किया गया है। इसके लिए बुधवार को प्रशासनिक अधिकारियों ने लालगंज एव रानी की सराय क्षेत्र पूर्वांचल पी0जी0 कॉलेज में संभावित स्थल का निरीक्षण किया। इसी के साथ जनसभा स्थल के लिए तैयारी शुरू हो गई है। मुख्य मंत्री के दौरे को देखते हुए जिलाधिकारी राजेश कुमार ने आज पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार सिंह व अन्य अधिकारियों के साथ लालगंज/रानी की सराय क्षेत्र में स्थित पूर्वांचल पीजी कालेज मैदान का निरीक्षण किया। 
इस संबंध में जिलाधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जनसभा अक्टूबर के मध्य रानी की सराय स्थित पूर्वांचल पी जी कालेज के मैदान में होनी है।
स्थान चिन्हित कर कार्यक्रम की समस्त तैय्यारी समय से कराना सुनिश्चित करे जिलाधिकारी ने समस्त अधिकारियो को निर्देश दिया की कार्यक्रम आयोजित कराने मे किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नही की जाएगी
 इस मौके पर समस्त सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित थे।

Comments

Popular posts from this blog

1971 में भारत-पाकिस्तान युद्ध में शहीद कृष्ण चंद्र शाही को बांग्लादेश सरकार ने भेजा सम्मान पत्र वह शहीद स्मृति चिन्ह

फैक्ट्री में घुसकर दिनदहाड़े हत्या और लूट की नीयत से किया गया हमला

डाक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्मदिवस रामस्वरूप भारती इंटर कॉलेज शिवजी मठ भीटी के प्रांगण में शिक्षक दिवस के रूप में धूमधाम से मनाया गया।