अतिक्रमण की पहचान अर्से से बना गोठा बाजार, आए दिन घंटों लगते हैं जाम का झाम ,होती है दुर्घटनाएं

अतिक्रमण की पहचान अर्से से बना गोठा बाजार ,
आय दिन घण्टों लगते हैं जाम का झाम होती है दुर्घटना ,
मुख्य सड़क पे सब्जी ठेला दुकानदारों गुमटी व अन्य बेख़ौफ़ जमा रखे है कब्जा , होती है रोज गली गलौज धक्का मुक्की मार पिट ,
दोहरीघाट , मऊ ,
थाना क्षेत्र के निकटवर्ती नेशनल हाइवे मात्र 3 किलोमीटर की दुरी पे गोठा बाजार में अर्से से बेख़ौफ़ पटरी दुकानदारों ने बांस बल्ली क्ट्रैन् से पूरा कब्जा फुटपाथ कर रखा है वहीं ठेला चट्टी गुमटी लगा मिट मछली अण्डा सब्जी फल पान गुटखा व अन्य उपयोग उपभोग की बस्तुएं बेचने वालों ने सड़क तक कब्जा जमा रखा है। कब्जा से आय दिन होती दुर्घटनाएं , तू तू मैं मै नोकझोंक मार पीट गाली गलौज तो आम बात हो गयी है । जाने कब सुध लेगा प्रशाशन , सैकड़ो लोंगो का आना जाना हमेशा लगा रहता है घण्टो जाम भी देखने को मिलता है । यहां विदेशी पर्यटकों की सुबिधा के लिए मोटल तथागत भी उत्तर प्रदेश सरकार का उपक्रम है , कृषि मण्डी गल्लामंडी गुड़ मण्डी सब्जी मण्डी , ग्रामीण बैंक है । सड़क सकरा होने से बड़ीं दिक्कतों का सामना लोकल दर्जनों गांव के सैकड़ों लोंगो के साथ साथ विदेशी पर्यटकों को भी झेलना पड़ता है । यहां तक की सरकारी उपक्रमों मोटल तथागत , कृषि मण्डी , बैंक के मुख्य प्रांगण गेट के साथ मुख्य बाजार सड़क फुटपाथ सब अतिक्रमण कब्जा लम्बे अर्से है , कब्जेदारों के हौशले इतने बुलन्द हैं की किसी से भी झगड़ा फौजदारी गैर कानूनी फसाद करने को हमेशा आमादा रहते हैं । समाजसेवियों के लाख कहने पर भी कोई फर्क , असर नहीं पड़ता । राम जतन , अखिलेश , लक्ष्मण , पिन्टू ,सुरेश , बबलू , मन्टू , विकास , सतेन्द्र बृजेश राकेश विमल आदि ने जनहित समाजहित में अबिलम्ब अतिक्रमण कब्जा हटाने की मांग करते हुए आंदोलन की बात कही ।

Comments

Popular posts from this blog

1971 में भारत-पाकिस्तान युद्ध में शहीद कृष्ण चंद्र शाही को बांग्लादेश सरकार ने भेजा सम्मान पत्र वह शहीद स्मृति चिन्ह

फैक्ट्री में घुसकर दिनदहाड़े हत्या और लूट की नीयत से किया गया हमला

डाक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्मदिवस रामस्वरूप भारती इंटर कॉलेज शिवजी मठ भीटी के प्रांगण में शिक्षक दिवस के रूप में धूमधाम से मनाया गया।