मऊ के जाने-माने साड़ी व्यापारी विशाल सिंधीके गायब होने से चिंतित और परेशान है व्यापारी समाज
*मऊ के जाने - माने साड़ी व्यापारी विशाल सिंधी के गायब होने से चिंतित व परेशान है व्यापारी समाज पुलिस अधीक्षक जनपद - मऊ से मिला व्यापारियों का प्रतिनिधि मंडल*
मऊ/* मऊ नगर के सिंधी कॉलोनी स्थित जाने - माने साड़ी व्यवसायी विशाल सिंधी के गायब होने से व्यापारी समाज काफी चिंतित व परेशान है। पुलिस ने गुमसुदगी रिपोर्ट दर्ज कर पल्ला झाड़ लिया है। पुलिस की इस कार्य शैली से व्यापार मण्डल बहुत ही क्षुब्ध एवम दुःखित है।
डॉ रामगोपाल गुप्ता ने बताया कि सिंधी कालोनी निवासी मोहन क्लाथ स्टोर के संचालक विशाल सिंधी बीते 5 अक्टूबर को घर से दुकान के लिए सुबह निकले थे परंतु दुकान न पहुँच कर गायब हो गए। बहुत दौड़ धूप के बाद कोतवाली सदर ने गुमसुदगी रिपोर्ट दर्ज कर मामले की इति श्री कर लिया। डॉ गुप्ता ने कहा की 25 दिन बीत जाने के बाद भी उक्त व्यापारी का कुछ पता नही चल सका है । व्यापारी के परिजनों का रोते रोते बुरा हाल है। डॉ रामगोपाल गुप्ता ने बताया की अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मण्डल के तत्वावधान मे व्यापारियों का प्रतिनिधि मण्डल अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल जनपद मऊ के तत्वावधान मे अध्यक्ष डॉक्टर रामगोपाल गुप्त के नेतृत्व मे पुलिस अधीक्षक तथा अपर पुलिस अधीक्षक जनपद मऊ से मिला।
पुलिस अधीक्षक/ अपर पुलिस अधीक्षक ने व्यापारियों की व्यथा को गंभीरता पूर्वक सुनते हुए लापता विशाल सिंधी के परिजनों तथा मामा मोहन लाल सिंधी से विस्तृत जानकारी लिया और सकारात्मक आश्वासन देते हुए कहा कि बहुत शीघ्र विशाल अपने घर पर हो.... इसका प्रयास विभाग जी जान से कर रहा है।प्रतिनिधि मण्डल मे मुख्य रूप से व्यापार मंडल महामंत्री कन्हैया जायसवाल संगठन मंत्री सुभाष कनौजिया मीडिया प्रभारी आनंद गुप्ता युवा संगठन के महामंत्री महातम् यादव मोहन लाल पहलानी जय राम दास लालवानी संदीप केशवानी शंकर लाल बाधवानी आदि मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment