दुष्कर्म कर वीडियो वायरल करने वाला व्यक्ति गिरफ्तार

सदावृज राजभर की खास रिपोर्ट,,,,,,

दुष्कर्म कर वीडियो वायरल करने वाला गिरफ्तार
आजममगढ़। जहानागंज पुलिस ने महिला के साथ दुष्कर्म कर वीडियो वायरल करने वाले ग्राम कारीसाथ निवासी जामवन्त यादव को रविवार की देर शाम गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आरोपी ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि रमेश (काल्पनिक नाम) के घर गया और उनके घर पर उसकी पत्नी को देखा तो मेरे मन मे उसके पत्नी के प्रति प्रेम बढ़ गया इसी कारण से पहले मैं पीड़िता के पति से दोस्ती बनाया और धीरे धीरे दोस्ती के बहाने उसके घर आने जाने लगा और धीरे धीरे उसकी पत्नी से मेरी बात होने लगी आज से लगभग 3-4 माह पहले उसके के घर गया। घर पर अकेले उसकी पत्नी थी इसलिये मेरी नियत बदल गयी और उसके पत्नी के कमरे मे घुस गया और पत्नी के मना करने के बावजूद भी उनके साथ बलात्कार कर दिया और उसका वीडियो बना लिया। उसके बाद अक्सर उसके घर जाता था और जब घर पर वह और उनकी माँ घर पर नही रहती थी तो धमकी देकर पत्नी के साथ संबन्ध बना लेता था। इसी बीच उसकी पत्नी का आपरेशन हो गया और वह अपने मायके चली गयी। वहां भी मौका देखकर उसकी पत्नी के मायके पहुंच गया और वहां भी धमकी देकर बलात्कार किया। 20 अक्टूबर को रात करीब 9 बजे गलत नियत से ही रमेश की पत्नी के घर गया परन्तु रात में रमेश की माँ चोर चोर कह करके चिल्लाने लगी तो वहा से भाग गया और रमेश की पत्नी का अश्लील वीडियो वायरल कर दिया। और मोबाइल को तोड़ कर फेंक दिया। गिरफ्तारी टीम में प्रभारी निरीक्षक गजानन्द चौबे, का0 पंकज सिंह, का0 विपिन पाण्डेय व म0का0शिल्पा तिवारी शामिल रही"

Comments

Popular posts from this blog

1971 में भारत-पाकिस्तान युद्ध में शहीद कृष्ण चंद्र शाही को बांग्लादेश सरकार ने भेजा सम्मान पत्र वह शहीद स्मृति चिन्ह

फैक्ट्री में घुसकर दिनदहाड़े हत्या और लूट की नीयत से किया गया हमला

डाक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्मदिवस रामस्वरूप भारती इंटर कॉलेज शिवजी मठ भीटी के प्रांगण में शिक्षक दिवस के रूप में धूमधाम से मनाया गया।