सहायक पोस्ट मास्टर को सेवानिवृत्ति के बाद ही दी गई विदाई

*सहायक पोस्ट मास्टर को सेवानिवृत्त के बाद दी गयी विदाई*

रतनपुरा मऊ । रतनपुरा के उपडाकघर में विदाई समारोह कार्यक्रम का आयोजन कर मेउड़ी पोस्ट आफिस में सहायक पोस्ट मास्टर के पद से आज सेवानिवृत्त हो रहे सीताराम सिंह को विदाई दी गयी। 
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए रतनपुरा के पूर्व पोस्ट मास्टर रहे रामसुख राजभर ने कहा कि सीता राम जी हम सबके बीच अपने मृदुभाषी स्वभाव एवं अपने कार्यों से सबके दिलों में जगह बनाई थी आज आप हम सबके बीच से अपने जीवन काल में डाकघर में अतुल्नीय योगदान देकर सम्मानित तरीके से सेवानिवृत्त हो रहे हैं हम सभी आपके मंगलमय जीवन के लिए ईश्वर से कामना करते हैं।
कार्यक्रम में समाजसेवी देवेन्द्र मिश्र ने कहा कि सामाजिक कार्यो के सेवा में लगा हुआ व्यक्ति कभी रिटायर्ड नही होता बल्कि उसको कुछ समय के लिए विश्राम दिया जाता है,सीताराम सिंह जी कर्मठ ईमानदार लगनशील कर्मचारियों का ओहदा लेकर रिटायर्ड हो रहे हैं हम सबको आपकी बहुत याद आएगी।
 कार्यक्रम में सेवानिवृत्त के उपरान्त सहायक पोस्ट मास्टर सीता राम सिंह को भावभीनी विदाई दी गयी। इस दौरान साथी कर्मचारियों के आंखों की पलके भीग गयी,उनको स्मृति चिह्न और अंगवस्त्रम और पुष्पगुच्छ भेंट कर उनके दीर्घायु होने की कामना की गई। रतनपुरा डाकघर के सतेंदर राजभर ने कहा कि श्री सीताराम सिंह जी से हम सबको ईमानदारी पूर्वक लगनशीलता से कार्य करने की प्रेरणा मिलती है।

इस मौके पर अपनी विदाई समारोह से भावुक पलों के बीच रतनपुरा के मेउड़ी के निवासी श्री सीताराम सिंह ने कहा कि जो कुछ आज आपलोगों ने मेरे लिए किया उसका मै हकदार नहीं था। आप लोगों की ओर से मिले इस प्रेम और स्नेह को सदैव संजोकर रखूंगा। 
विदाई समारोह में प्रमुखरूप से होमियोपैथिक चिकित्सक डॉ0अनिल कुमार यादव,ओमप्रकाश शर्मा ,सुमन हीरा मौर्या,सर्वजीत सिंह, देवनाथ राजभर सहित समस्त डाकघर कर्मचारी उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

1971 में भारत-पाकिस्तान युद्ध में शहीद कृष्ण चंद्र शाही को बांग्लादेश सरकार ने भेजा सम्मान पत्र वह शहीद स्मृति चिन्ह

फैक्ट्री में घुसकर दिनदहाड़े हत्या और लूट की नीयत से किया गया हमला

डाक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्मदिवस रामस्वरूप भारती इंटर कॉलेज शिवजी मठ भीटी के प्रांगण में शिक्षक दिवस के रूप में धूमधाम से मनाया गया।