आबकारी विभाग व थाना बेहटा मुजावर एवं थाना बिहार पुलिस की संयुक्त कार्रवाई

आबकारी विभाग व थाना बेहटा मुजावर एवं थाना बिहार पुलिस की संयुक्त कार्यवाही 

*जनपद उन्नाव*

जिलाधिकारी रवींद्र कुमार व पुलिस अधीक्षक अविनाश पांडेय के आदेशानुसार व जिला आबकारी अधिकारी करुणेन्द्र सिंह के निर्देशन में कृत कार्यवाही का विवरण-


1- आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 1 सदर कुलदीप बहादुर सिंह द्वारा नौशाद पुत्र अनवर निवासी पचोड्डा सराय थाना अचलगंज उन्नाव को 15 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार करते हुए सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया।

2- आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 5 बीघापुर प्रदीप कुमार मौर्या मय आबकारी सिपाही व थाना बिहार स्टाफ के साथ तहसील बीघापुर के अंतर्गत थाना बिहार के ग्राम तिवरिया में कई घरों व बाग एवम तालाब के किनारे दबिश दी गयी, तालाशी के दौरान शराब की कोई भी बरामदगी नही हुई। मौके पर लगभग 450 किलो महुआ लहन व 6 भट्टी नष्ट की गयी।
 साथ ही बीघापुर देशी, बीघापुर विदेशी, बीघापुर बियर, शराब क़ी दुकानों का आकस्मिक निरीक्षण किया गया।

3- आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 6 बांगरमऊ राज लक्ष्मी व आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 3 सफीपुर प्रमिला रावत तथा थाना बेहटा मुजावर के थानाध्यक्ष अमरनाथ सिंह मय स्टाफ के साथ संयुक्त कार्यवाही में एक मारुति स्विफ्ट डिजायर में 653 पौवे, 194 अद्धे अवैध अंग्रेजी शराब "हरियाणा राज्य में बिक्री हेतु अनुमन्य" वाहन सहित जब्त किए गए।

*लक्ष्मी गौतम की रिपोर्ट*

Comments

Popular posts from this blog

1971 में भारत-पाकिस्तान युद्ध में शहीद कृष्ण चंद्र शाही को बांग्लादेश सरकार ने भेजा सम्मान पत्र वह शहीद स्मृति चिन्ह

मऊ-शारदा नारायण हॉस्पिटल में श्रद्धांजलि सभा, सर्वेश्वरी मुक्तिधाम पर हुआ संस्कार

समर्पण फाउंडेशन प्रेसिडेंट अभिषेक पाण्डेय द्वारा 60 दिव्यांगजनो को कंबल वितरित किया गया