डॉ सर्वेश पांडे बने खंडेलवाल महाविद्यालय के प्राचार्य

**डॉ शर्वेश पांडेय बने खंडेलवाल महाविद्यालय के प्राचार्य, श्री पाण्डेय को चहुंओर से मिल रही बधाईयां**
 
मऊ : उच्चतर सेवा आयोग द्वारा प्राचार्य पद पर चयनित डॉ शर्वेश पांडेय को आखिरकार गुरुवार को उनके मनपसंद कॉलेज डीसीएसके कॉलेज में नियुक्ति मिल गई। वे अब जिले के सबसे चर्चित व ख्यातिलब्ध खंडेलवाल महाविद्यालय के प्राचार्य बन गए। वे लगभग 2 दशक से इसी महाविद्यालय के हिंदी विभाग के एचओडी थे। उनके प्राचार्य बनने से जिले के शिक्षाविदों, साहित्यकारों एवं बुद्धजीवियों में खुशी छाई हैं। डॉ पांडेय ने बढ़ाया ब्राह्मण विकास परिषद का सम्मान-ऋषिकेश पाण्डेय 
ब्राह्मण विकास परिषद के सम्मानित संरक्षक डॉक्टर शर्वेश पांडेय उच्चतर सेवा आयोग द्वारा डीसीएसके स्नातकोत्तर महाविद्यालय मऊ में प्राचार्य पद पर चयनित हुए हैं। जिससे ब्राह्मण विकास परिषद के सभी सदस्य खुद को गौरववांवित महसूस कर रहे हैं। उक्त बातें डीएवी कॉलेज के वरिष्ठ अध्यापक श्री ऋषिकेश पांडेय ने कही। डॉक्टर शर्वेश पांडेय को बधाई देने वालों में राम जी उपाध्याय, डॉक्टर एस सी तिवारी, प्रभाकर तिवारी, जय नारायण द्विवेदी, अमरनाथ मिश्र, संजय कुमार त्रिपाठी, राम जपित पांडेय, विजय शंकर तिवारी, मृत्युंजय तिवारी, डॉक्टर बी एन पांडे, मिथिलेश उपाध्याय, डॉ लक्ष्मी शंकर दुबे, रमाकांत तिवारी, अवधेश तिवारी, जय शंकर दुबे, हरीश चंद दुबे, शशिकांत पांडे, प्रणव चतुर्वेदी, संजीव कुमार द्विवेदी, प्रवीण पाठक, जयप्रकाश मिश्र, धनंजय पांडेय, उमेश मिश्रा, डॉक्टर राम नारायण मिश्रा, केशव पांडे, गोपाल तिवारी, वेद प्रकाश मिश्रा, मकसूदन उपाध्याय, शरद कुमार पांडे, मसूदन त्रिपाठी, रामाकान्त मिश्र, संजय उपाध्याय, सत्येंद्र पांडेय, यशवंत उपाध्याय, दिनेश मिश्रा, एवं समस्त सजातीय बंधु शामिल रहे।

Comments

Popular posts from this blog

1971 में भारत-पाकिस्तान युद्ध में शहीद कृष्ण चंद्र शाही को बांग्लादेश सरकार ने भेजा सम्मान पत्र वह शहीद स्मृति चिन्ह

समर्पण फाउंडेशन प्रेसिडेंट अभिषेक पाण्डेय द्वारा 60 दिव्यांगजनो को कंबल वितरित किया गया

मऊ-शारदा नारायण हॉस्पिटल में श्रद्धांजलि सभा, सर्वेश्वरी मुक्तिधाम पर हुआ संस्कार