मऊ में बंदी जन के अधिकार व संरक्षण विषय अंतर्गत विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया

**आजादी का अमृत महोत्सव अंतर्गत जिला कारागार मऊ में बंदी जन के अधिकार व संरक्षण विषयांतर्गत विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया बंदी जन को लोक अदालत के मुख्य उद्देश्य से अवगत कराया।*
***********************************
मऊ/* उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के दिशा निर्देश में तथा माननीय प्रभारी जनपद न्यायाधीश मऊ श्री बुद्धि सागर मिश्रा के मार्गदर्शन में दिनांक 25. 10 .2021 को आजादी का अमृत महोत्सव अंतर्गत जिला कारागार मऊ में बल्ली जन के अधिकार व संरक्षण विषयांतर्गत विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बंदी जन को जेल लोक अदालत के मुख्य उद्देश्य अवगत कराया। श्रीमान ने बताया कि विधिक सेवा प्राधिकरण का उद्देश्य असहाय एवं बंदी जन वह महिलाओं को निशुल्क विधिक सहायता उपलब्ध कराना है। साले साहब प्ली बार्गीनिंग के माध्यम से
जुर्म स्वीकारोक्ति के आधार सजा को कम किए जाने के बाबत जानकारी प्रदान की गई। अभियुक्तों को रिमांड स्तर पर विधिक सहायता प्रदान की जाने हेतु कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मऊ, रिमांड अधिवक्ता व निरुद्ध बंदी जन निशुल्क पैनल अधिवक्ता उपलब्ध कराए जाने हेतु उपस्थित जन को जानकारी प्रदान की गई। इसी क्रम में जेल लीगल एवं क्लीनिक का निरीक्षण कर पीएलवी और जेल विधिक सेवा संस्थान द्वारा कृत कार्यों के बारे में जानकारी प्रदान की गई। जिला कारागार अधीक्षक द्वारा उप जेलर को निर्देशित किया गया कि उनके द्वारा ऐसे बंदियों को चिन्हित किया जाए जिनको उनके मुकदमे में पैरवी के संबंध में उनको कोई जानकारी नहीं है व उनके निरुद्ध के संबंध में उनके परिजन को जानकारी नहीं है। निरुद्ध बंदी जन उनके संबंध में परिजन को जानकारी उपलब्ध कराए जाने हेतु बंदी जन के संबंधित थाने पता प्राप्त कर परिजन को सूचित किया जाए, जिससे राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के निर्देशों का अनुपालन हो सके। जिला कारागार में बंदी जन की शिकायत निस्तारण हेतु शिकायत बॉक्स लगाए जाने के संबंध में भी निर्देशित किया गया। श्रीमान ने अधीक्षक जिला कारागार मऊ को निर्देशित किया कि ऐसे बंदी जन जो शिक्षारत है, आगे पढ़ना चाहते हैं व किसी हस्त कला व अन्य व्यावसायिक शिक्षा में रुचि रखते है उनसे प्रार्थना पत्र प्राप्त कर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मऊ में उपलब्ध कराएं, जैसे उनकी आर्थिक व क्षमता के विकास हेतु सहयोग प्रदान कराया जा सके।
आयोजित शिविर में प्रभारी अधीक्षक नागेश सिंह और जिला कारागार के कर्मचारी गण व बंदी जन उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

1971 में भारत-पाकिस्तान युद्ध में शहीद कृष्ण चंद्र शाही को बांग्लादेश सरकार ने भेजा सम्मान पत्र वह शहीद स्मृति चिन्ह

समर्पण फाउंडेशन प्रेसिडेंट अभिषेक पाण्डेय द्वारा 60 दिव्यांगजनो को कंबल वितरित किया गया

मऊ-शारदा नारायण हॉस्पिटल में श्रद्धांजलि सभा, सर्वेश्वरी मुक्तिधाम पर हुआ संस्कार