पुलिस स्मृति दिवस पर‌ एसपी साहब ने शहीद पुलिस कर्मियों को दी श्रद्धांजलि

*‘‘पुलिस स्मृति दिवस‘‘ के अवसर पर एसपी साहब ने शहीद पुलिसकर्मियों को दी श्रद्धांजलि।*


*मऊ-* जनपद में 21 अक्टूबर 2021 को प्रातः 08 बजे ‘‘पुलिस स्मृति दिवस‘‘ के अवसर पर पुलिस लाईन स्थित शोक सभा स्थल पर पुलिस अधीक्षक मऊ श्री सुशील घुले द्वारा विगत एक वर्ष में वीरगति प्राप्त पुलिसजनों को नमन करते हुये श्रद्धा-सुमन अर्पित करते हुये शोक सलामी दी गयी।* साथ ही साथ, समस्त क्षेत्राधिकारीगण, प्रतिसार निरीक्षक व उपस्थित अन्य पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगणों द्वारा श्रद्धासुमन अर्पित किया गया।
01 सितम्बर 2020 से 31 अगस्त 2021 तक की अवधि में सम्पूर्ण भारतवर्ष में कर्तव्य की वेदी पर अपने प्राणों का बलिदान करने वाले 377 पुलिसजनों में उत्तर प्रदेश के 04 पुलिसजन सम्मिलित हैं। इनमें 01 उ0नि0 श्री प्रशान्त कुमार, 03 आरक्षी श्री सोनू कुमार, श्री हरविन्द्र सिंह, श्री देवेन्द्र सिंह सामिल थे। इन वीर पुलिसकर्मियों का राष्ट्र प्रेम, समर्पित भाव एवं प्राणों का बलिदान भावी पीढ़ी को भी कर्तव्यपथ पर निर्भीकता से अग्रसर होने की प्रेरणा देता रहेगा। हमें पुलिस के इन वीर जवानों पर गर्व है।

Comments

Popular posts from this blog

1971 में भारत-पाकिस्तान युद्ध में शहीद कृष्ण चंद्र शाही को बांग्लादेश सरकार ने भेजा सम्मान पत्र वह शहीद स्मृति चिन्ह

फैक्ट्री में घुसकर दिनदहाड़े हत्या और लूट की नीयत से किया गया हमला

डाक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्मदिवस रामस्वरूप भारती इंटर कॉलेज शिवजी मठ भीटी के प्रांगण में शिक्षक दिवस के रूप में धूमधाम से मनाया गया।