आखिर क्यों पत्रकारों पर हो रहे फर्जी मुकदमे, किसने नाम डलवायाऔर किसने किस जुर्म में दर्ज किया मुकदमा,अब होगी पुलिस और पत्रकारों में आर-पार की लड़ाई

आखिर एक पत्रकार ने किसका क्या बिगाड़ा,लगाया जा रहा पता किसने नाम डलवाया और किसने दर्ज किया…

पत्रकार और पुलिस में होगी आर-पार की लड़ाई
 
कलम के सिपाहियों को छेड़ना महंगा पड़ेगा पुलिस को
मरदह गाजीपुर।थाने पर हुए पथराव के मामले में दर्ज मुकदमे में मृत दंपती,एक दैनिक समाचार पत्र के पत्रकार और भाजपा युवा मोर्चा के नवनिर्वाचित जिला उपाध्यक्ष के खिलाफ मुकदमा दर्ज होने का मामला प्रकाश में आया है।पुलिस टीम ने झिंगूर राजभर और पत्नी लालमुनि के खिलाफ भी एफआइआर दर्ज की है।इनका वर्षों पहले निधन हो चुका है।आरोपियों की सूची में 71 नंबर पर मृत झिंगूर और 73 नंबर पर लालमुनि का नाम है।वहीं दूसरी ओर 85 नंबर पर एक पत्रकार आनंद कुमार जो घटना के वक्त मौके पर था ही नहीं और 87 नंबर पर भाजपा युवा मोर्चा के नवनिर्वाचित जिला उपाध्यक्ष दिनेश राजभर उर्फ गुड्डू के नाम भी शामिल हैं जो कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर के खासम खास माने जाते है।मृतक का नाम एफआईआर में होने से पुलिस की हो रही किरकिरी,मरदह पुलिस का एक हास्यप्रद वाकया सामने आया है।जिसको लेकर पुलिस पर तरह-तरह के आरोप लग रहे है और पुलिस की किरकिरी भी हो रही है।यह वाक्या मंगलवार को तब सामने आया जब सुभसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर मरदह कस्बे में पहुचें थे और गांव के लोगों ने थानाध्यक्ष मरदह राजकुमार यादव के सामने ही मृतक का नाम एफआईआर में होने की बात कही।पिछले दिनों हुए मरदह थाने पर पथराव के मामले में पुलिस ने मृतक दंपति झींगुर राजभर और पत्नी लालमुनि के खिलाफ भी अभियोग पंजीकृत किया है।जबकि गांव के लोगों का कहना है कि दोनों बहुत पहले ही स्वर्ग-सिधार गए है।वहीं उसी गांव के पत्रकार आनंद कुमार का भी नाम एफआईआर में है जबकि आनंद घटना वाले दिन अपने घर पर था।एफआईआर में झींगुर का नाम 71,लालमुनि का नाम 73 और पत्रकार आनन्द का नाम 85 नम्बर पर है। 87 नंबर पर भाजपा नेता दिनेश राजभर उर्फ गुड्डू का दर्ज है।पुलिस के कारनामें की चर्चा जोर शोर से क्षेत्र में चल रही है।

Comments

Popular posts from this blog

1971 में भारत-पाकिस्तान युद्ध में शहीद कृष्ण चंद्र शाही को बांग्लादेश सरकार ने भेजा सम्मान पत्र वह शहीद स्मृति चिन्ह

समर्पण फाउंडेशन प्रेसिडेंट अभिषेक पाण्डेय द्वारा 60 दिव्यांगजनो को कंबल वितरित किया गया

मऊ-शारदा नारायण हॉस्पिटल में श्रद्धांजलि सभा, सर्वेश्वरी मुक्तिधाम पर हुआ संस्कार