डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन की बैठक में प्रांतीय अधिवेशन एवं चुनाव पर चर्चा

*डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन की बैठक में प्रांतीय अधिवेशन एवं चुनाव पर चर्चा*

मऊ:डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन जनपद शाखा मऊ की एक आवश्यक बैठक संघ के जनपदीय अध्यक्ष डॉक्टर सरफराज अहमद (चीफ फार्मासिस्ट) की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में आगामी प्रांतीय चुनाव एवं अधिवेशन की सफलता पर जोर दिया गया।इस अवसर पर डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष डॉक्टर सरफराज अहमद ने सदस्यों का आह्वान किया अधिक से अधिक संख्या में लखनऊ पहुंचकर आगामी 11 व 12 नवंबर को होने वाले अधिवास अधिवेशन को सफल बनाते हुए शतप्रतिशत मताधिकार का प्रयोग करें,जिससे अबकी बार प्रांत की मजबूत कार्यकारणी गठित करना है,ताकि फार्मासिस्ट एसोसिएशन के प्रत्येक सदस्य की समस्याओं को गम्भीरता से उठाई जा सके,और संगठन के एक एक कार्यकर्ता को सम्बल प्रदान किया जा सके।उन्होंने कहा कि जब हमारा प्रांतीय संगठन मजबूत होगा तब हम सबको मजबूती मिलेगी।फार्मासिस्ट जगत की समस्याओं का शासन स्तर पर प्राथमिकता से निराकरण हो सकता है।आगामी 1 नवंबर 2021 को पुनः बैठक बुलाई है जिसमें सदस्यों से अनुरोध किया गया है की शत-प्रतिशत संख्या में उपस्थित होकर आने वाले चुनाव के लिए रणनीति तैयार कर लखनऊ कुंच करने के लिए योजना को बनाया जाए। 
बैठक में प्रमुख रूप से मन्त्री डॉक्टर सुनील राय, वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉक्टर अशोक कुमार सिंह, उपाध्यक्ष हेमंत शुक्ला ओपी यादव अजीत यादव अजीत सिंह अशोक सिंह आरबी मौर्य जेपी मौर्य बी एन सिंह मोहम्मद साबिर आलोक राय गजेंद्र सिंह हंसराज यादव अशोक कुमार ,नंदलाल, सुनील चौधरी कमलेश राय सहित अनेको फार्मासिस्ट उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

1971 में भारत-पाकिस्तान युद्ध में शहीद कृष्ण चंद्र शाही को बांग्लादेश सरकार ने भेजा सम्मान पत्र वह शहीद स्मृति चिन्ह

फैक्ट्री में घुसकर दिनदहाड़े हत्या और लूट की नीयत से किया गया हमला

डाक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्मदिवस रामस्वरूप भारती इंटर कॉलेज शिवजी मठ भीटी के प्रांगण में शिक्षक दिवस के रूप में धूमधाम से मनाया गया।