आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को प्रदान किया गया स्मार्टफोन
*आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को प्रदान किया गया स्मार्टफोन*
रतनपुरा (मऊ)। बाल विकास परियोजना रतनपुरा के तत्वावधान में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को स्मार्टफोन वितरित किया गया। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को इस स्मार्टफोन दिए जाने की घोषणा के बाद खंड विकास अधिकारी कार्यालय परिसर में अवस्थित सूचना कक्ष में कार्यकत्रियों को स्मार्टफोन उपलब्ध कराए गए ।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि कृष्णा राजभर थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता बाल विकास परियोजना अधिकारी राधेश्याम पाल ने की। अन्य उपस्थित जनों में भारतीय जनता पार्टी के जिला महामंत्री रामाश्रय मौर्य, पृथ्वीराज चौहान ,सरस्वती वर्मा, दुर्गेश वर्मा, डॉ अभिमन्यु सिंह, आलोक खरवार, विश्वनाथ प्रताप सिंह, अभिनव पांडेय प्रमुख थे। स्मार्टफोन पाने वाली आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों कार्यकत्रियों में जानकी सिंह, प्रतिभा वर्मा, मीना देवी, शीला, सोनम इत्यादि थी।
Comments
Post a Comment