1 जनवरी 2022 के आधार पर सभी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के निर्वाचन नामावली की विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान

**सभी बीएलओ अपने मतदेय स्थल पर रहेंगे उपस्थित चेक कर सकते हैं वोटर लिस्ट में अपना नाम।**



*मऊ-* 01 जनवरी 2022 के आधार पर सभी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के निर्वाचन नामावली के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान दिनांक 1 नवंबर 2021 से 30 नवंबर 2021 तक के दौरान निर्धारित विशेष अभियान तिथि 7 नवंबर 2021, 13 नवंबर,2021, 21 नवंबर,2021 व 27 नवंबर,2021 में से पहली विशेष अभियान तिथि दिनांक 07.11.2021 को है। विशेष अभियान की तिथि पर सभी बीएलओ अपने मतदेय स्थल पर पूर्वाहन 10:00 बजे से अपराहन 4:00 बजे तक उपस्थित रहेंगे। इस दौरान सभी बीएलओ/पदाभिहित अधिकारी दावे और आपत्तियों से संबंधित फार्म प्राप्त करेंगे। बीएलओ/पदाभिहित अधिकारियों के पर्यवेक्षण हेतु सुपरवाइजर एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट की तैनाती की जा चुकी है। इस संबंध में जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा सभी संबंधित अधिकारियों/कर्मचारियों को कड़े निर्देश जारी किए हैं साथ ही संबंधित उप जिलाधिकारी/निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी को अपने संबंधित विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में लगातार भ्रमणशील रहने के निर्देश भी जिलाधिकारी द्वारा दिये गए है।

Comments

Popular posts from this blog

फैक्ट्री में घुसकर दिनदहाड़े हत्या और लूट की नीयत से किया गया हमला

डाक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्मदिवस रामस्वरूप भारती इंटर कॉलेज शिवजी मठ भीटी के प्रांगण में शिक्षक दिवस के रूप में धूमधाम से मनाया गया।

अग्निबीर हमेशा के लिए खत्म कर दूंगा ( अखिलेश यादव)