7 नवंबर की रात हुई हत्या का बंथरा पुलिस ने किया पर्दाफाश
ब्रेकिंग लखनऊ।
07 नवम्बर की रात को हुई जगजीवन रावत की हत्या का बंथरा पुलिस ने किया पर्दाफाश।
मृतक जगजीवन रावत के जमीन बेचने के चलते उसके पुत्र शिवा रावत ने अपने दोस्त के साथ मिलकर उतारा था अपने पिता को मौत के घाट।
गिरफ्त में आये दोनो आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने बरामद किया आला कत्ल।
दोनो आरोपी शिवा व उसके दोस्त संदीप को गिरफ्तार कर पुलिस ने भेजा सलाखों के पीछे।
पुलिस कमिश्नर लखनऊ के निर्देशन में इंस्पेक्टर बंथरा धनंजय सिंह की पुलिस टीम को मिली सफलता।
*लक्ष्मी गौतम की रिपोर्ट*
Comments
Post a Comment