अपराधी कितने भी शातिर क्यों न हो पर पुलिस से बच नहीं सकता
*बंथरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत अपराधियो को तो जेल जाना ही पड़ेगा*"
अपराधी कितनो भी शातिर क्यों न हो पर वो पुलिस से बच नही सकता ऐसा ही कुछ बंथरा थाना प्रभारी निरीक्षक धनंजयसिंह ने साबित कर दिये।
आपको बता दूं कि अभी तीन दिन पुर्व एक बुजुर्ग की हत्या हो गई थी राजधानी लखनऊ के बंथरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत पर बुजुर्ग का बेटा अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था पुलिस हरकत में आई और अपराधी को सलाखो के पीछे डालने के लिए अपने कार्य में जुट गई बंथरा थाना प्रभारी धनंजयसिंह के अथक प्रयास के बाद जो पर्दाफाश हुआ वो वाकई में चौंकाने वाला था क्यों कि बुजुर्ग की हत्या कोई और नही बल्की खुद उसका अपना खून यानी की उसका बेटा ही अपने मित्र के साथ मिलकर किया था।
महज तीन दिन के अंदर प्रभारी निरीक्षक धनंजयसिंह ने दूध का दूध पानी का पानी करके उत्तर प्रदेश के मुख्य मंत्री आदित्य नाथ योगी के सपने को साकार करने का तथा पुलिस कमिश्नर डी के ठाकुर के कानून ब्योस्था को दुरुस्त रखने का प्रयास करके कातिल को न्यायालय का रास्ता दिखाने मे कामयाब होकर पुलिस विभाग का कद ऊंचा कर दिये हैं प्रभारी निरीक्षक धनंजयसिंह जिस भी कोतवाली जिस भी थाने में रहे हैं अपने गुडवर्क से अलग पहचान बना कर पुलिस विभाग मीडिया व समाज सेवक से लेकर आम जन के दिल में अपनी जगह बना कर मिसाल कायम किये हैं।
इससे साफ जाहिर होता है कि अब बंथरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत से अपराध भ्रष्टाचार पर अंकुश लगेगा और जो अपराधी भ्रष्टाचारी मनमानी करेगें उन्हे जेल की रोटी खानी पड़ेगी।
*लक्ष्मी गौतम की रिपोर्ट*
Comments
Post a Comment