सिविल कोर्ट सेंट्रल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष बर्खास्त ,नये अध्यक्ष बनाए गए सत्य प्रकाश श्रीवास्तव

*सिविल कोर्ट सेन्ट्रल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष बर्खास्त नए अध्यक्ष बनाए गए सत्य प्रकाश श्रीवास्तव*


मऊ:सिविल कोर्ट सेंट्रल बार एसोसिएशन कार्यकरणी मऊ ने बैठक कर अपने ही अध्यक्ष को तत्काल प्रभाव से बर्खास्त कर दिया वहीं नए अध्यक्ष के रूप में नियमानुसार वरिष्ठ उपाध्यक्ष सत्य प्रकाश श्रीवास्तव को अपना अध्यक्ष भी चुन लिया।सिविल कोर्ट सेंट्रल बार एसोसिएशन के इस कार्यवाही की दिन भर चर्चा चलती रही।आज गहमागहमी के बीच सिविल कोर्ट सेंट्रल बार एसोसिएशन की कार्यकारिणी की बैठक में कोरम पूरा करते हुए शेष औपचारिकता को पूर्ण कर अगले कार्यकाल तक पद के दायित्व का निर्वहन की जिम्मेदारी वरिष्ठ उपाध्यक्ष को दिया गया ।विदित हो कि एसोसिएशन के महामंत्री अजय सिंह के नेतृत्व में तत्कालीन अध्यक्ष विनोद कुमार पाण्डेय को एसोसिएशन के गैर विरोधी कार्यो को देखते हुए तत्कालीन अध्यक्ष को हटाने की कार्यवाही करने की संस्तुति की गई जिसे सदस्यों ने पास कर दिया उक्त जानकारी देते हुएसिविल कोर्ट सेंट्रल बार एसोसिएशन के महामंत्री अजय सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि अध्यक्ष कार्यकारिणी की किसी बैठक में सम्मिलित नहीं होते जबकि बार के बाइलॉज में वर्णित है कि यदि कोई कार्यकरणी के सदस्य तीन बैठकों में लगातार अनुपस्थित रहता है तो उन्हें पदच्युत किया जा सकता है इधर बार काउंसिल के अध्यक्ष विगत 4 बैठकों से लगातार अनुपस्थित चल रहे थे और इतना ही नहीं कार्यकारिणी के सदस्यों को बिना संज्ञान मे लिए प्रस्ताव पारित कर अकारण ही अधिवक्ता पेशा को बदनाम करने काम किया है। इसके साथ ही एसोसिएशन की ऑफिस को घर बनाते हुए अपने निजी कार्यो के लिए इसका उपयोग करने से कौंसिल की गरिमा धूमिल हुई हैं।


वे हमेशा से सिविल कोर्ट सेंट्रल बार एसोसिएशन के नियमावली के खिलाफ कार्य करते रहे।इसलिए सर्वसम्मति से उनको हटाया गया है।

Comments

Popular posts from this blog

फैक्ट्री में घुसकर दिनदहाड़े हत्या और लूट की नीयत से किया गया हमला

डाक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्मदिवस रामस्वरूप भारती इंटर कॉलेज शिवजी मठ भीटी के प्रांगण में शिक्षक दिवस के रूप में धूमधाम से मनाया गया।

अग्निबीर हमेशा के लिए खत्म कर दूंगा ( अखिलेश यादव)