धनतेरस के शुभ अवसर पर लुटेरे सक्रिय ,पुलिस निष्क्रिय
धनतेरस के शुभ अवसर पर लुटेरे सक्रिय, पुलिस निष्क्रिय
*धनतेरस पर रानीपुर नवागत थानाध्यक्ष को लुटेरों ने दी चुनौती*
थाना क्षेत्र में मंगलवार को लगभग 11:00 बजे मेन मार्ग रानीपुर- मऊ पर स्थित पेट्रोल पंप से आगे कुछ ही दूरी पर बदमाशों ने एक बाइक सवार को पीछे से पिस्टल सटाकर एक हजार नकदी सहित एक सोने की नाक की कील, लकेटदार सोने का चैन और एक विवो का एंड्राइड मोबाइल लूटकर वापस पीछे रानीपुर की तरफ ही भागने में कामयाब रहे । वहीं घटना की सूचना मिलने के 1 घंटा बाद रानीपुर की पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल शुरू की ।
बताते चले कि गोकुलपुरा निवासी संदीप सिंह पुत्र लाल बहादुर सिंह रानीपुर सुबह सोनार के पास आए और सुनार के पास से अपनी मां के लिए नाक का सोने का कील लेकर लगभग 11 बजे अपने घर गोकुलपुरा वापस जा रहे थे की रानीपुर पेट्रोल पंप से आगे कुछ ही दूर अपनी बाइक से पहुंचे ही थे कि अचानक पीछे से बाइक पर सवार दो बदमाश पिस्टल सटाकर संदीप के पास से 1हजार नगदी सहित एक एंड्राइड विवो की मोबाइल, सोने की नाक की कील और एक लॉकेट दार गले की सोने की चैन छीन कर पीछे रानीपुर की ही तरफ फरार हो गए ।
घटनास्थल और रानीपुर थाने की महज दूरी लगभग 700 से 800 मीटर है फिर भी पुलिस घटनास्थल पर घंटों बाद पहुंची । अब देखना यह है कि धनतेरस पर हौसला बुलंद लुटेरे पुलिस की पकड़ में आते हैं या ऐसे ही पुलिस अपनी फॉर्मेलिटी पूरा करके ही रह जाती है ।
*रानीपुर से विनय कुमार की खास खबर*
Comments
Post a Comment