घर में घुसकर बदमाशों ने लूटे नगदी व जेवरात ,विरोध करने पर तीन लोगों को बुरी तरह से पीटा ,दो की हालत गंभीर

सदावृज राजभर की खास रिपोर्ट,,,,,,
घर में घुसकर बदमाशों ने लूटे नगदी व ज़ेवरात
विरोध करने पर 3 लोगों को बुरी तरह से पीटा , 2 की हालत गंभीर

बरदह थाना क्षेत्र बिजौली गांव की घटना, ग्रामीणों में आक्रोश
बरदह/आज़मगढ़। बरदह थाना क्षेत्र के बिजौली गांव में शनिवार की देर रात करीब 12.30 बजे तीन बदमाश घर के सामने चैनल का ताला तोड़कर घर में घुस गए। परिजनों को कट्टा सटाकर लोहे की रॉड से मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। लाखों के जेवरात व नगदी लूट कर फरार हो गए। घटना के समय घर पर बुजुर्ग महिलाएं छोटे बच्चे मौजूद थे। मिली जानकारी के अनुसार, क्षेत्र के बिजौली गांव निवासी चंद्र विजय चौरसिया पुत्र श्री राम चौरसिया बीती रात शनिवार अपने घर में सोए थे देर रात को तीन बदमाश मुँह बांधे मेन चैनल गेट का ताला तोड़कर घर में प्रवेश किए। अलमारी बक्सा तोड़कर कीमती सामानों को समेटना शुरू कर दिया। इस दौरान कांति 55 पत्नी चंद्र विजय चौरसिया की नींद टूटी बदमाशों को देखकर शोर मचाना चाही तो बदमाशों ने राड से मार कर बुरी तरह से घायल कर दिया। वही चंद्र विजय चौरसिया की बहू रूबी 30 पत्नी रवि चौरसिया से अलमारी की चाबी मांगने लगे। आनाकानी करने पर उसके बच्चे को उसकी गोद से छीन लिए बोले चाबी नहीं दोगी तो अभी तुम्हारे बच्चे को गोली मार देंगे। रूबी ने अलमारी का चाबी बदमाशों को दे दिया। इसके बाद बदमाशों ने आराम से पूरा घर खंगाल डाला और लगभग तीन लाख का जेवरात व नकदी लेकर फरार हो गए। 

पीड़ित का आरोप है जब तक हम लोग कुछ सोच समझ पाते तब तक मारना शुरू कर दिए। जिला अस्पताल में 2 लोगों भर्ती कराया गया है जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई हैं। घटना की सूचना मिलते ही ठेकमा चौकी इंचार्ज माखन सिंह थाना अध्यक्ष चंद्रभान पांडे दल बल के साथ मौके पर पहुंच गए। एसओजी टीम व डॉग स्क्वायड भी सुबह पहुंची थी। बरदह
थानाध्यक्ष रुद्रभान पांडेय का कहना है कि बदमाशों को जल्द पकड़ लिया जाएगा पीड़ित की तरफ से अज्ञात तीन बदमाशों के खिलाफ तहरीर मिली है जांच पड़ताल जारी है कुछ लोगों को शक के आधार पर पूछताछ किया जा रहा है।"

Comments

Popular posts from this blog

फैक्ट्री में घुसकर दिनदहाड़े हत्या और लूट की नीयत से किया गया हमला

डाक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्मदिवस रामस्वरूप भारती इंटर कॉलेज शिवजी मठ भीटी के प्रांगण में शिक्षक दिवस के रूप में धूमधाम से मनाया गया।

अग्निबीर हमेशा के लिए खत्म कर दूंगा ( अखिलेश यादव)