अराजक तत्वों ने डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा का दाहिना हाथ किया क्षतिग्रस्त
अराजक तत्वों ने डॉ भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा का दाहिना हाथ किया क्षतिग्रस्त
*मौके पर भारी पुलिस फोर्स मौजूद*
थाना सराय लखंसी अंतर्गत ग्राम तेंदुली में बुधवार सायं लगभग 4:30 बजे डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी की प्रतिमा का दाहिना हाथ अराजक तत्वों के द्वारा क्षतग्रस्त कर दिया गया । जिसकी जानकारी गांव वालों को होने पर पूरे गांव के लोग पतिमा के पास एकत्रित हो गये । जिसकी सूचना मिलते ही मौके पर भारी पुलिस फोर्स के द्वारा पहुंचकर लोगों को समझा बुझा कर कानूनी कार्रवाही करने का आश्वासन दिया गया।
बताते चले कि तेंडुली गांव में अंबेडकर पार्क के नाम से लगभग 10 बिस्वा जमीन है । जिसकी बाउंड्री अभी नहीं हुई है जिसमें डॉ भीमराव जी की प्रतिमा लगी है अगल-बगल खेत है । प्रतिमा स्थल से लगभग दो ढाई सौ मीटर की दूरी पर चारों तरफ तेंदूली गांव की बस्ती है । गांव की कुल जनसंख्या लगभग 3000 है जिसमें यादव 1200, अनु0 जाति (चमार) 1000, मुस्लिम 100, मौर्या 200, कुम्हार 100 व अन्य जातियां निवास करती हैं ।
*रानीपुर से विनय कुमार की खास खबर*
Comments
Post a Comment