आबकारी विभाग व थाना असोहा पुलिस की संयुक्त कार्रवाई

दिनाँक 06.11.2021
आबकारी विभाग व थाना असोहा पुलिस की संयुक्त कार्यवाही
*जनपद उन्नाव*

आबकारी आयुक्त महोदय के आदेशानुसार चलाये जा रहे विशेष प्रवर्तन अभियान के क्रम में जिलाधिकारी रवींद्र कुमार व पुलिस अधीक्षक दिनेश त्रिपाठी के निर्देशानुसार व जिला आबकारी अधिकारी करुणेन्द्र सिंह के पर्यवेक्षण में कृत कार्यवाही--

1- राजेश प्रताप सिंह आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-4, पुरवा, प्रदीप कुमार मौर्य आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-5, बीघापुर, संयुक्त रूप से आबकारी स्टाफ क्षेत्र-4 पुरवा व क्षेत्र-5, बीघापुर व थाना असोहा के साथ तहसील पुरवा के अंतर्गत *थाना असोहा के ग्राम सोहो, रामनेर के कई घरों, व नदी किनारे दबिश दी गयी मौके पर लगभग 100 किलो महुआ लहन व 2 भट्टी नष्ट की गयी। इसके बाद थाना मौरवा के अंतर्गत बरेठा मोड़ पर दबिश के दौरान 20 लीटर कच्ची शराब बरामद करते हुए नियमानुसार 1 अभियोग पंजीकृत करते हुए आवश्यक कार्यवाही की गई।*
 साथ ही तहसील पुरवा के अंतर्गत स्थित दरेहटा, गोमपुर, संड़ौली, बारौली तिराहा, दरसवा देशी, दरेहटा बियर शराब क़ी दुकानों का आकस्मिक निरीक्षण किया गया, cctv कैमरा, समुचित साफ सफाई व निर्धारित समयानुसार/निर्धारित दर पर ही बिक्री हो आदि के लिए विक्रेता को निर्देशित किया गया।

2- आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 1 सदर कुलदीप बहादुर सिंह व आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 3 सफीपुर प्रमिला रावत द्वारा माडल शाप गदनखेड़ा एवं वाजिदपुर, अंग्रेजी शराब दुकान वाजिदपुर बाइपास, देशी शराब दुकान वाजिदपुर बाइपास का औचक निरीक्षण किया गया। सभी दुकाने नियमानुसार संचालित पायीं गयीं। अवैध मदिरा के निर्माण एवं बिक्री के विरुद्ध कानपुर - लखनऊ हाइवे पर स्थित ढ़ाबों की सघन तलाशी ली जा रही है।

*लक्ष्मी गौतम की रिपोर्ट*

Comments

Popular posts from this blog

फैक्ट्री में घुसकर दिनदहाड़े हत्या और लूट की नीयत से किया गया हमला

डाक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्मदिवस रामस्वरूप भारती इंटर कॉलेज शिवजी मठ भीटी के प्रांगण में शिक्षक दिवस के रूप में धूमधाम से मनाया गया।

अग्निबीर हमेशा के लिए खत्म कर दूंगा ( अखिलेश यादव)