नगदी सहित लाखों के जेवरात पर चोरों ने किया हाथ साफ
नकदी सहित लाखों के जेवरात पर चोरों ने किया हाथ साफ रानीपुर थाना अंतर्गत शुक्रवार की रात्रि फतेहपुर गांव में एक मकान के छत पर लगी सीढ़ी के दरवाजे का ताला तोड़कर चोरों ने घर में रखे लाखों के जेवरात सहित नकदी ले उड़े ।
बताते चलेगी फतेहपुर निवासी मनोज सिंह पुत्र विंध्याचल सिंह शुक्रवार की रात्रि में खाना पीना खाकर अपने अपने कमरों में सोने चले गए । मनोज सिंह के माता-पिता अलग-अलग कमरे में सो रहे थे तथा मनोज के बड़े भाई डॉक्टर अनूप सिंह दूसरे मंजिल पर कमरे में सो रहे थे । रात्रि के समय चोरों ने छत पर चढ़कर सीढ़ी के दरवाजे का ताला तोड़कर मकान के अंदर प्रवेश कर मकान में रखे तीन अलमारी, तीन बक्से और एक अटैची का ताला तोड़कर एक सोने का हार, 13 सोने की अंगूठी, 8 जोड़ी चांदी के पायल, एक चांदी का प्लेट जिसकी कीमत लगभग 9 लाख आंकी गई है, और 1लाख 1हजार लेकर फरार हो गए । एक बक्सा घर के पूरब की तरफ ले जाकर घूरे पर उसका ताला तोड़ उसमें रखा सारा सामान इधर-उधर तितर-बितर किया गया था । जिसकी भनक घरवालों को लगभग 3:10 बजे भोर में हुई । जिसकी सूचना घर वालों ने तुरंत डायल 112 नंबर को दी मौके पर 112 नंबर व थानाध्यक्ष रानीपुर बृजमोहन सरोज पहुंचकर जांच-पड़ताल किए । घटना की जानकारी होने पर मौके पर क्षेत्राधिकारी मु०बाद और स्क्वायार्ड डाग की टीम के द्वारा पहुंचकर भी जायजा लिया गया । मनोज सिंह के द्वारा रानीपुर थाने पर चोरी के संबंध में तहरीर दे दी गई है ।
Comments
Post a Comment