तेज रफ्तार कार और बस में हुई भिड़ंत, बहुत बड़ी और भयानक दुर्घटना

*ब्रेंकिंग सीतापुर*
*तेज रफ़्तार कार और बस में हुई भिडंत*

*सिधौली से मिश्रिख रोड पर हुआ सड़क हादसा।*

*सिधौली की तरफ़ से आ रही बस में तेज रफ्तार कार वैगनआर ने मारी टक्कर।*

*वैगनआर कार के उड़े परखच्चे कार में बैठे 6 लोगों में 2 की हालत गम्भीर।*

*कार में पांच महिलाए और एक पुरुष जिसमे दो महिलाओं के आई गम्भीर चोटे।*

*सिधौली थाना क्षेत्र के हुसैन पुर में हुई घटना ।* 

*सूचना पा कर मौके पर पहुचे सिधौली थाने के उप निरीक्षक मानिक राम वर्मा, हे०का०अनिल सिंह, का०आकाश, का०शाहिद हुसैन।*

*सभी पुलिस कर्मियों द्वारा काफ़ी मसक्कत के बाद कार का गेट काट के निकाला घायलों को ।*

*6 लोगो मे दो महिलाओं की हालत गंभीर देख भेजा गया लखनऊ ट्रामा सेंटर ।*

*घटना स्थल पर मौजूद व्यक्तियों द्वारा सिधौली थाने की पुलिस की कार्य शैली को सराहा।*

*लक्ष्मी गौतम की रिपोर्ट*

Comments

Popular posts from this blog

फैक्ट्री में घुसकर दिनदहाड़े हत्या और लूट की नीयत से किया गया हमला

डाक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्मदिवस रामस्वरूप भारती इंटर कॉलेज शिवजी मठ भीटी के प्रांगण में शिक्षक दिवस के रूप में धूमधाम से मनाया गया।

अग्निबीर हमेशा के लिए खत्म कर दूंगा ( अखिलेश यादव)